कानपुर: जावेद हबीब सैलून में वैक्सिंग कराने पर जल गया चेहरा, युवती पहुंची थाने

आम तौर पर हम सैलून से हम खुद को खूबसूरत बनाने के लिए जाते लेकिन यूपी के कानपुर (Kanpur) में एक युवती सैलून जाकर बदसूरत हो गयी. यहां एक युवती को वैक्सीन कराना महंगा पड़ गया. युवती की माने तो जावेद हबीब सैलून (Javed Habib Saloon)में ब्यूटी ट्रीटमेंट लेने के बाद उसका चेहरा जल गया जिससे कई धब्बे बन गए. युवती ने सैलून कर्मचारी पर जबरन वैक्सीन का आरोप लगाया. उसने चेहरा खराब होने की शिकायत करने पर मैनेजर पर बदसलूकी और धमकाने का आरोप भी लगाया. युवती मामले से संबंधित शिकायती शहर प्रार्थनापत्र कोतवाली में दिया है. वहीं पीड़िता की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.


मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कंचन बड़े चौराहे पर स्थित जेड स्क्वॉयर मॉल में एक शो रूम में काम करती है. उसने मॉल में ही स्थित जावेद हबीब ब्यूटी सैलून से अपने चेहरे का ट्रीटमेंट कराया था. पीड़िता ने बताया कि उसे एक शादी में जाना था, लिहाजा वह थ्रेडिंग कराने जावेद हबीब सैलून गई थीं. इस दौरान वहां कर्मचारी ने बताया कि नया वैक्स आया है, उससे अपर लिफ्ट करा लीजिए. पीड़िता ने कहा कि मैंने पूछा कि उससे कोई साइड इफेक्ट तो नहीं है? उसने कहा नहीं. इसके बाद उसने कहा आपके फेस पर काफी हेयर हैं, उसे भी करा लीजिए तो मैंने मना किया.


कंचन ने बताया कि मैंने कहा कि डॉक्टर ने मुझे मना किया हुआ है क्योंकि मेरी स्किन काफी सेंसटिव है. इसके बाद उसने काफी दबाव बनाया और गुजारिश करती रही. पीड़िता ने बताया कि इसके बाद उसे चेहरे पर एक तरफ काफी जलन हो रही थी, जब देखा तो एक तरफ की स्किन निकल चुकी थी. जब वह रोने लग गई, तो भी उस कर्मचारी ने नहीं माना और चेहरे के दूसरे हिस्से में भी ट्रीटमेंट करने लगी. यहां भी वहीं हुआ उसकी स्किन पूरी निकल गई. इसके बाद दूसरे कर्मचारी ने उसके चेहरे पर कुछ मसाज किया, जिससे उस समय कोई दिक्कत नहीं दिखाई दे रही थी. लेकिन दूसरे दिन उसका चेहरा पूरी तरह खराब हो गया. वह मैनेजर रवि से मिलीं, तो वह उलटा धमकी देने लगा. पीड़िता ने कहा कि मैं बस यही चाहती हूं कि मेरी स्किन सही हो जाए और इस तरह सैलून में किसी दूसरे को भुगतना न पड़े.


वहीं इस मामले पर क्षेत्राधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि उन्हें जेड स्क्वायर मॉल में स्थित जावेद हबीब सैलून के खिलाफ प्रार्थनापत्र मिला है. इसमें कहा गया है कि गलत वैक्सिंग करने से उनके चेहरे में दाग-धब्बे आने की बात कही गई है. इसमें सैलून के मैनेजर द्वारा धमकी देने का भी आरोप लगाया है. मामले की जांच की जा रही है, जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.


Related image

बता दें कि जावेद हबीब सैलून पहली बार अपने विवादित विज्ञापन को लेकर चर्चा में आया था. दरअसल साल 2017 में पश्चिम बंगाल के अखबारों में एक विज्ञापन प्रकाशित हुआ जिसमें हिन्दू देवी-देवताओं का मजाक उड़ाया गया था. इस विज्ञापन में देवी-देवताओं को सैलून में बैठकर सजते हुए दिखाया गया है, जिसका सड़क से लेकर सोशल मीडिया पर खूब विरोध हुआ था, जिसके चलके यह विज्ञापन हटा लिया गया था और हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब ने खुद सामने आकर माफी मांगी थी.



INPUT- Prabhakar Srivastava


Also Read: कश्मीर को लेकर फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट, AMU की प्रोफेसर और पति पर मुकदमा


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )