उत्तर प्रदेश में एक तरफ यूपी पुलिस के जवान कड़ी मेहनत से मित्र पुलिस बन रहे हैं, तो वहीं चंद पुलिसकर्मियों के चलते उनकी मेहनत पर पानी फिर रहा है। दरअसल, मामला मिर्ज़ापुर का है, जहां कुछ किशोरियों ने कई पुलिसकर्मियों पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले की शिकायत एसपी और डीएम से करके न्याय की गुहार भी लगाई है।
ये है मामला
दैनिक जागरण की खबर के मुताबिक, मिर्ज़ापुर के मड़िहान थाना क्षेत्र के एक गांव की किशोरियों ने मड़िहान थाने में तैनात एक दारोगा व तीन सिपाहियों पर घर आकर छेडख़ानी करने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि, 14 अक्तूबर को मेरे पिता अपने खेत में मकान बनाने के लिए नींव खोद रहे थे। जिसका विरोध गांव के ही एक व्यक्ति ने किया था। दोनों के बीच नींव खोदने को लेकर विवाद होनेपर रामधनी ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत कर दी।
Also read: बदायूं: महिला सिपाही को पति ने सरेराह जमकर पीटा, Video वायरल
इसी दौरान शिकायत पर दारोगा शैलेश कुमार सिंह व तीन सिपाही उनको पूछते हुए घर पर आए। आरोप हैं कि उन लोगों ने मेरे पिता के बारे में पूछताछ की। जब बताया गया कि वे खेत पर नींव खोदने गए हैं और वहीं पर जाकर उनसे मिल लें तो वे नाराज हो गए। कहा कि सभी घर में छिपे हैं। ये लोग झूठ बोल रही हैं। दारोगा ने इस दौरान शौचालय का दरवाजा तोड़ दिया। अंदर शौच कर रही है एक किशोरी को बाहर खींचने लगे, जब उसने विरोध किया तो उसे लाठियों से पीटने लगे।
डीएम और एसपी से की शिकायत
इतना ही नहीं इस दौरान बीच बचाव में आई दो अन्य बहनों के साथ भी मौके पर मौजूद तीन सिपाहियों ने अभद्र व्यवहार किया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह और जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल से मामले की शिकायत कर दोषी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )