‘1.14 करोड़ दो, नहीं तो दिल्ली ब्लास्ट में फंसाएंगे…’, लखनऊ में 12 FD तुड़वाने बैंक पहुँची थी महिला, मैनेजर ने पूछा एक सवाल और बच गए पैसे

लखनऊ के विकास नगर में रहने वाली उषा शुक्ला (74) एक बड़े साइबर ठगी मामले का शिकार होने से बाल-बाल बच गईं। ठगों ने उन्हें फोन कर दिल्ली ब्लास्ट में फंसाने की धमकी दी और 1.14 करोड़ रुपये की मांग की। डर के मारे उषा शुक्ला पंजाब नेशनल बैंक (PNB) विकास नगर शाखा में डेढ़ करोड़ रुपये निकालने पहुंच गईं।

PNB बैंक अधिकारी ने बचाया

महिला ने बैंक में जाकर एफडी तोड़कर रकम ट्रांसफर करने की बात कही। इतनी बड़ी रकम सुनकर डिप्टी मैनेजर इंद्राणी को शक हुआ और उन्होंने सवाल किए। डर के कारण उषा कुछ नहीं बता पा रही थीं। लेकिन महिला ने डिप्टी मैनेजर की सतर्कता और सहानुभूति से पूरी योजना उजागर कर दी।

कैसे सामने आया मामला?

सर्कल हेड आरके सिंह ने बताया कि मैनेजर सवर्ण राठौर ने महिला को अपने केबिन में बुलाया। महिला डर की वजह से कुछ नहीं बता रही थीं। उन्होंने खाता नंबर दिया, जिस पर भी संदेह हुआ। अधिकारियों ने जानबूझकर खाता संख्या को गलत बताया और कहा कि सही नंबर लेकर आएं। इस बीच महिला की गतिविधियों पर नजर रखी गई और पता चला कि वह फोन पर किसी ठग से संपर्क में थीं।

साइबर जालसाजों का खेल

पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया कि साइबर ठगों ने उषा शुक्ला का मोबाइल हैक कर रखा था। ठगों ने महिला को डराया-धमकाया और परिवार को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी। महिला ने बताया कि वीडियो कॉल पर पुलिस वर्दी दिखाने और तुरंत गिरफ्तार करने की बात कहकर डराया गया।

ब्लास्ट केस में फंसाने की धमकी

फोन करने वाले ने धमकी दी कि उन्हें दिल्ली ब्लास्ट मामले में फंसाया जा सकता है। उसने खुद को जांच एजेंसी से संबंधित बताकर कहा कि आपके नंबर से मनी लॉन्ड्रिंग हुई है और आपके खातों से दिल्ली ब्लास्ट के आरोपियों के खातों में पैसे का लेनदेन हुआ है।

खाते फ्रीज, साइबर ठगों की तलाश जारी

बैंक अधिकारियों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी और महिला के ICICI और सेंट्रल बैंक के साथ अन्य खातों भी को फ्रीज करवा दिया। इस सतर्कता के कारण 74 वर्षीय महिला की जीवनभर की जमा पूंजी बच गई। पुलिस साइबर ठगों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए जांच में जुटी हुई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)