कोरोना से जंग: टेस्टिंग मशीन आने में न हो देरी, योगी ने स्वास्थ्य विभाग को सौंप दिया अपना सरकारी प्लेन

कोरोना से जारी जंग में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अपना सरकारी प्लेन स्वास्थ्य विभाग के सौंप दिया है. मुख्यमंत्री का सरकारी प्लेन कोरोना वायरस की टेस्टिंग के लिए जरूरी ट्रू नेट मशीनों की खेप लेने गोवा जाएगा. ऐसे में समय की बचत के लिए और तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए सीएम का सरकारी जहाज स्वास्थ्य विभाग को सौंपा गया है. प्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है कि किसी सरकार के कार्यकाल में स्वास्थ्य उपकरणों को लाने के लिए स्टेट प्लेन की मदद ली जा रही है.


9 जून को सरकारी जहाज जाएगा गोवा 

9 जून को ट्रूनेट मशीनों की एक खेप लेने मुख्यमंत्री का सरकारी जहाज गोवा जाएगा. ये मशीनें कोरोना जांच के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण हैं और मुख्यमंत्री ने फौरन ये मशीनें उत्तर प्रदेश में लाने के निर्देश दिए हैं. ऐसे में समय की बचत के लिए और तेजी से स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री का सरकारी जहाज स्वास्थ्य विभाग के काम आ रहा है. 



कोरोना से लड़ाई में पहले भी प्लेन सौंप चुके हैं योगी

ट्रूनेट मशीनों की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी इससे पहले 1 जून 2020 को स्टेट प्लेन गोवा भेज चुके हैं, जहां से 21 मशीनें प्रदेश में आई थीं. लॉकडाउन के कारण जब ट्रेन चलना बंद हो गई थी, उस वक्त भी देश के दूसरे राज्य से कोरोना की जांच किट प्रदेश में लाना एक बड़ी समस्या बन गया था. तब मुख्यमंत्री ने 7 अप्रैल 2020 को अपना सरकारी जहाज बैंगलोर भेजा था और वहां से 150 ए स्टार फॉर्टिट्यूड किट-2.0 मंगवाया था.


बता दें कि यूपी में कोरोना की जांच में तेजी आए इसके लिए मुख्यमंत्री योगी हर संभव प्रयास कर रहे हैं. प्रदेश में अब तक तीन लाख लोगों की जांच हो चुकी है. राज्य में क्रियाशील 31 प्रयोगशालाओं में प्रतिदिन 10 हजार सैम्पल की जांच की जा रही है, मुख्यमंत्री की मंशा इसको और बढ़ाने की है. उन्होंने अधिकारियों के समक्ष 15 जून तक प्रतिदिन 15 हजार और 30 जून तक प्रतिदिन 20 हजार टेस्ट का लक्ष्य रखा है.


Also Read: रोजी-रोटी के बाद अब प्रवासी श्रमिकों के बच्चों को मुफ्त शिक्षा देने के लिए ‘मिशन प्रेरणा’ लाई योगी सरकार


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )