ग्रेटर नोएडा: सिपाही की गोली लगने से मौत, प्रेमिका के फ्लैट में मिला शव, पुलिस के उड़े होश

ग्रेटर नोएडा (Greater Noida) के ग्रेनो वेस्ट की मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी के फ्लैट में बुधवार को यूपी पुलिस के सिपाही ने गोली मारकर आत्महत्या (Constable Suicide) कर ली। मूलरूप से जालौन के निवासी सिपाही कुलदीप सिंह फ्लैट में रहने वाली अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने आया था। गर्लफ्रेंड ने फोन कर पुलिस को सिपाही के आत्महत्या करने की सूचना दी। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

सिपाही की दूसरी जगह तय हो गई थी शादी

पुलिस के मुताबिक, जालौन निवासी 25 वर्षीय कुलदीप सिंह 2019 में यूपी पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुआ था। वर्तमान में उसकी तैनाती ललितपुर में थी। सिपाही का ग्रेनो वेस्ट की मेफेयर रेजिडेंसी सोसाइटी में रहने वाली एक युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। कुलदीप मंगलवार की शाम अपनी प्रेमिका से मिलने मेफेयर सोसाइटी आया था।

Also Read: कौशांबी: गश्त पर निकले पुलिसकर्मियों की डीसीएम से टकराई कार, एक सिपाही की मौत, 2 गंभीर रूप से घायल

कांस्टेबल की प्रेमिकी ने पुलिस को जानकारी दी कि बुधवार की सुबह कुलदीप ने फ्लैट के कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया था और फिर गोली मारकर खुदकुशी कर ली थी। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। पुलिस का कहना है कि कांस्टेबल के परिजनों ने उसकी शादी किसी दूसरी युवती से तय कर दी थी।

गर्लफ्रेंड और सिपाही के बीच हुई कहासुनी

इस बात की जानकारी सिपाही की गर्लफ्रेंड को मिल गई थी। आशंका है कि इसी वजह से सिपाही अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था। बताया जा रहा है कि इसी बात को लेकर दोनों के बीच कुछ कहासुनी हुई, जिसके बाद सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है।

Also Read: हरदोई: कांस्टेबल ने चुराई थी डायल 112 के सब इंस्पेक्टर की सरकारी पिस्टल और मैगजीन, पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस के अनुसार, मेफेयर सोसाइटी में रहने वाली युवती अपनी छोटी बहन के साथ यहां रह रही है। वह औरैया जनपद की निवासी है और ग्रेनो वेस्ट में एक मिठाई की शॉप पर काम करती है। युवती का सिपाही के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवती से पूछताछ की जा रही है। वहीं, पता चला है कि सिपाही पर कुछ लोगों का रुपया बकाया था। सिपाही ऑनलाइन सट्टा खेलता था। इसकी वजह से उस पर काफी कर्ज था।

परिजनों की शिकायत पर होगी कार्रवाई

मामले में सेंट्रल नोएडा के एडीसीपी हिरदेश कठेरिया ने बताया कि सोसाइटी में महिला मित्र के घर आए सिपाही ने अपनी सरकारी पिस्टल से कनपटी पर गोली मारकर खुदकुशी की है। हालांकि, आत्महत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है। मृतक सिपाही के परिजनों को सूचित कर दिया गया है। परिजनों की शिकायत पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )