‘हिंदू था गुड्डू मुस्लिम, अतीक अहमद ने बड़ी तादाद में कराया लोगों का धर्मांतरण’

अयोध्या के हनुमानगढ़ी मंदिर के मुख्य पुजारी महंत राजू दास का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड का आरोपी ‘बंबाज’ गुड्डू मुस्लिम (Guddu Muslim) मूल रूप से आयुष चौधरी नाम का हिंदू था और माफिया से नेता बने अतीक अहमद ने उसे इस्लाम कबूल कराया था. महंत राजू दास ने यह भी कहा कि अतीक अहमद हिंदू युवकों को इस्लाम में धर्मांतरित करता था और फिर उन्हें अपने इशारे पर आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के लिए उकसाता था.

महंत राजू दास कहा कि प्रशासन के लोगों ने स्वीकार किया है और ध्यान दिया है कि अतीक अहमद द्वारा 12 लोगों का धर्मांतरण किया गया था. गुड्डू का नाम आयुष चौधरी था, और उस्मानी का नाम विजय था, इसलिए प्रशासन द्वारा यह पुष्टि की जाती है कि अतीक अपने लिए काम करने वाले लोगों का धर्म परिवर्तन करता था. गुड्डू मुस्लिम का झुकाव इस तरह की आपराधिक गतिविधियों की ओर था और वह किसी तरह अतीक के संपर्क में आया, जिसने बदले में उसे नकली मुद्रा की तस्करी, हत्या जैसे काम दिए, आप देखिए वह कैसे बम फेंक रहा था.

उन्होंने यह भी दावा किया कि गुड्डू मुस्लिम का मूल निवास यूपी के सुल्तानपुर के गोसाईंगंज इलाके में है. इसके अलावा, महंत राजू दास ने अतीक अहमद के बेटे असद अहमद के एक वीडियो के बारे में बात की, जो इस महीने की शुरुआत में झांसी में एक मुठभेड़ में मारा गया था, जिसमें उसे एक नग्न व्यक्ति को बेरहमी से पीटते हुए देखा गया था. उल्लेखनीय है कि असद अहमद उमेश पाल हत्याकांड के आरोपियों में से एक था. महंत राजू दास ने कहा कि अतीक अहमद पाकिस्तान की आईएसआई से मिलीभगत कर हथियारों की तस्करी, नकली नोटों की तस्करी, लूट, हत्या और बलात्कार के साथ-साथ धर्म परिवर्तन का खेल भी खेलता था.

उन्होंने आगे दावा किया कि प्रशासन ने अपनी जांच के दौरान पाया है कि अतीक अहमद ने 12 लोगों को इस्लाम में परिवर्तित किया था. गुड्डू मुस्लिम कभी चौधरी हुआ करते थे, वैसे ही विजय, जिसे आज उस्मानी के नाम से जाना जाता है, कभी विजय थे. अतीक अहमद ने उसके साथ या उसके लिए जिसने भी काम किया उसका धर्म बदल दिया. अगर वह (अतीक अहमद) जिंदा होता तो उसके खिलाफ कई और मामले सामने आते और कई सफेदपोश लोग भी बेनकाब होते.

Also Read: योगी सरकार की प्रभावी पैरवी का असर, माफिया अंसारी ब्रदर्स पर भी कसा कानून का शिकंजा

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )