उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले में एक बार फिर खाकी पर दाग लगा है। यहां एक दारोगा पर गुजराती युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के गंभीर आरोप लगे हैं। पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दारोगा पर संगीन आरोप लगाए हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता की तहरीर पर दारोगा के खिलाफ मैनपुरी की सदर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज हुई है।
कुंभ मेला ड्यूटी में तैनात है आरोपी दारोगा
मिली जानकारी के मुताबिक, महिला की तहरीर पर आरोपी दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है। सूत्रों ने बताया है कि पीड़ित गुजराती युवती ने जिस दारोगा पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है, उसका नाम आशीष मलिक है, जो कि इस समय मैनपुरी जिले में तैनात है।
सूत्रों का कहना है कि फिलहाल दारोगा आशीष मलिक इस समय कुंभ मेला ड्यूटी में तैनात है। वहीं, मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया है कि पीड़ित गुजराती महिला की तहरीर पर दारोगा आशीष मलिक के खिलाफ धारा 376 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
Also Read: मुजफ्फरनगर: 100 किलो गोमांस के साथ गिरफ्तार गोकश सलीम और गुलफाम, सिपाही को लगी गोली
शादी का झांसा देकर किया बलात्कार
सूत्रों ने बताया है कि पीड़िता शुक्रवार को सदर कोतवाली पहुंची और दारोगा के खिलाफ तहरीर दी। वहीं, विभाग का मामला होने की वजह से अधिकारियों में हड़कंप मच गया है। पीड़िता से पुलिस ने पूछताछ करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए कहा है कि दारोगा ने उसे शादी का झांसा दिया और उस दौरान उसके साथ दुष्कर्म भी किया। पीड़िता का आरोप है कि अब दारोगा शादी करने से इंकार कर रहा है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )