उत्तर प्रदेश के हापुड़ (Hapur) जनपद में ईद के मौके पर सड़क पर नमाज (Namaz on Road) पढ़ने के मामले में पुलिस ने इंतजामिया कमेट के सदस्य सहित 250 लोगों के खिलाफ कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं, पुलिस की इस कार्रवाई से मुस्लिम समाज में रोष व्यापत है। ऐसे में पुलिस ने मुस्लिम आबादी में गश्त बढ़ा दी है। साथ ही खुफिया तंत्र को भी अलर्ट कर दिया गया है।
धारा 144 के उल्लंघन पर दर्ज हुई रिपोर्ट
इस मुकदमे में वादी दारोगा सत्यवीर सिंह ने बताया कि ईद को लेकर अधिकारियों ने पीस कमेटी के साथ बैठक की थी। जिसमें ईदगाह व मस्जिदों में ही ईद की नमाज पढ़ने के लिए लोगों को दिशा-निर्देश दिए गए थे। इतना ही नहीं लोगों को बताया गया था कि अगर भीड़ अधिक होने के कारण वह ईदगाह में नमाज नहीं पढ़ पाते हैं तो उनके विशेष व्यवस्था कर नमाज पढ़वाई जाएगी।
ईद के दिन सुबह करीब साढ़े सात बजे नमाज प्रारंभ होते काफी संख्या में लोग धारा 144 का उल्लंघन कर ईदगाह के बाहर सड़कों पर बैठकर नमाज पढ़ने लगे थे। जिन्हें पुलिस ने सड़क से हटाया तो वह ईदगाह के निकट कब्रिस्तान व एक खाली प्लाट में बैठकर नमाज पढ़ने लगे।
वीडियो रिकॉर्डिंग के जरिए होगी पहचान
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि मामले में इंतजामिया कमेटी के सदस्य और 250 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। ईद की नमाज सड़क पर बैठकर पढ़ने वाले लोगों की वीडियो रिकार्डिंग की गई थी। इसके आधार पर उनकी पहचान की जाएगी। जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
Also Read: लखनऊ अलाया अपार्टमेंट हादसा: सपा विधायक शाहिद मंजूर के बेटे और भतीजे को मिली जमानत
उधर, पुलिस कार्रवाई से आक्रोशित इंतजामिया कमेटी के सदस्य ने एक बैठक बुलाई है। बैठक में धर्मगुरुओं से लेकर मुस्लिम समाज के गणमान्य लोग शामिल होंगे। इसके बाद लोग पुलिस के खिलाफ धरना-प्रदर्शन भी कर सकते हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )