Hathras Stampede: ’10-12 लोगों ने छिड़का था जहरीला स्प्रे’ , हाथरस में भगदड़ को लेकर भोले बाबा के वकील का दावा

Hathras Stampede: हाथरस हादसे को 6 दिन गुज़र चुके हैं, वहीं इस बीच अब इस हादसे को लेकर एक नई थ्योरी सामने आ रही है. सूरजपाल जाटव उर्फ भोले बाबा (Surajpal Jatav alias Bhole Baba) के वकील एपी सिंह (AP Singh) ने सत्संग में मची भगदड़ को लेकर बेहद चौंकाने वाला दावा किया है. जिसके मुताबिक घटना वाले दिन कुछ लोगों के हाथ में पानी की बोतल जैसी दिख रही थी लेकिन उसमें ज़हरीली गैस भरी थी जिसके कारण हादसा हुआ. वकील ने घटना के चश्मदीद गवाह के होने का दावा भी किया है.

एपी सिंह ने आरोप लगाया कि बाबा कि पॉपुलैरिटी बढ़ रही है, जिसके चलते इस घटना की साजिश रची गई. दो जुलाई को हाथरस के सतसंग में कुछ लोगों ने भीड़ में जहरीले पदार्थ वाली कैन खोल दी थी, जिसके चलते भगदड़ मच गई. वकील एपी सिंह ने आरोप लगाया कि 10-12 लोग जहरीला स्प्रे लेकर आए थे और वे स्प्रे छिड़क कर भागे, जो कि एक प्री प्लान साजिश का हिस्सा था. एपी सिंह ने आरोप लगाया कि ये सभी लोग गाड़ी से तुरंत भाग गए.

बाबा सूरजपाल के वकील ने इस केस की जांच कर रही SIT की टीम से मांग की है कि मामले की जांच की जाए और पता लगाया जाए कि यह जहरीला स्प्रे छिड़कने वाले लोग कौन हैं. एपी सिंह ने यह भी कहा कि पुलिस घटना के पहले और बाद का सीसीटीवी सीज करे क्योंकि उसी से साजिश रचने वालों का सही पता चलेगा. एपी सिंह ने इसे दुर्घटना नहीं बल्कि साजिशन हत्या का मामला बताया है.

Also Read: UP के सरकारी स्कूलों में आज से डिजिटल अटेंडेंस शुूरू, जानिए क्यों विरोध कर रहे हैं टीचर

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )