UP में काम नहीं आ रही स्वास्थ्य मंत्री की चेतावनी, कुशीनगर जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में फर्श पर पड़े मरीज का खून चाटता रहा कुत्ता

उत्तर प्रदेश में भले ही उप मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक (Deputy CM Brajesh Pathak) की तमाम कोशिशों और चेतावनी के बाद भी स्वास्थ्य महकमा सुधरने को तैयार नहीं है। ताजा मामला कुशीनगर (Kushinagar) जिले में सामने आया है, जहां दुर्घटना में घायल व्यक्ति जिला अस्पताल (District Hospital) के इमरजेंसी वार्ड की फर्श पर दर्द के कराहता रहा, लेकिन स्वास्थ्यकर्मियों ने उसकी कोई सुध नहीं ली। लापरवाही की हद ये रही कि एक कुत्ता घायल युवक के जख्मों से निकल रहे खून को चाटता रहा।

सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीर में देखा जा सकता है कि जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में दुर्घटना में घायल एक युवक फर्श पर पड़ा है। यहां, घायल युवक के चारों ओर आवारा कुत्ता घूम रहा है और उसका खून चाट रहा है। इस दौरान वहां न तो कोई डॉक्टर मौजूद नजर आया और न ही कोई कर्मचारी। कुशीनगर जिला अस्पताल की वायरल तस्वीर और वीडियो पूरे सिस्टम सर सवाल खड़े कर रहा है।

इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने प्रदेश सरकार पर ट्विटर के जरिए निशाना साधा है। यूपी कांग्रेस से ट्वीट कर कहा कि सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति जिला अस्पताल की फर्श पर तड़प रहा है। आस-पास बिखरा उसका खून कुत्ता चाट रहा। लेकिन उसकी सुध लेने वाला कोई नहीं। न डॉक्टर, न कम्पाउण्डर। करोड़ो के विज्ञापनों से परे, @myogiadityanath के राज में यही UP के सरकारी व्यवस्थाओं की सच्चाई है।

वहीं, समाजवादी पार्टी ने इस खबर की पेपर कटिंग ट्वीट करते हुए लिखा कि मानवता को शर्मसार कर रही योगी सरकार की ध्वस्त स्वास्थ्य व्यवस्था! कुशीनगर जिला अस्पताल में घायल युवक फर्श पर तड़पता रहा, नहीं मिला इलाज। यूपी में मरीजों का शरीर कुत्ते चाट रहे और मुख्यमंत्री दूसरे राज्यों में वोट मांगने में व्यस्त हैं। बेहद शर्मनाक एवं निंदनीय।

Also Read: Mainpuri By Election: तेज प्रताप यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से प्रत्याशी बना सकती है समाजवादी पार्टी

उधर, इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया है। इस मामले में डॉक्टर सहित सात अस्पताल कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। वहीं, डीएम एम राजलिंगम ने इस मामले में बड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने 2 स्टाफ नर्स, 2 वॉर्ड ब्वॉय और दो स्वीपर की सेवा समाप्त और ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए शासन को पत्र लिखा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )