अगर आपका वाहन भी अप्रैल 2019 के पहले का है तो ये खबर आपके लिए है. अब पुराने वाहनों की नंबर प्लेटों पर परिवहन विभाग (Transport Department) की पैनी नजर है, जिसको लेकर विभाग ने 1 अप्रैल, 2019 से पहले खरीदे गए दुपहिया और चौपहिया वाहनों की नंबर प्लेट को बदलने की तैयारी शुरू कर दी है. दिसंबर महीने के पहले हफ्ते में सभी पुराने वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट (High Security Number Plate) लगाई जाएंगी. जहां कार की नंबर प्लेट के लिए 600 रूपये और बाइक के लिए 240 रुपये देने पड़ेंगे. हालांकि, परिवहन विभाग ने अभी कीमतों को मंजूरी नहीं दी है.
Also Read: यूपी: अब ट्रैफिक नियम तोड़ने पर सोशल मीडिया पर वायरल होगी आपकी फोटो, चालान के साथ होगी कार्रवाई
सूत्रों की माने तो डीलरों ने ये हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के रेट लखनऊ संभाग के परिवहन अफसरों को दिए हैं. लेकिन इस पर अंतिम चर्चा के लिए प्रमुख ऑटो कंपनियों के डीलरों की बैठक बुलाई गई है. इससे पहले परिवहन आयुक्त 25 नवंबर को आरटीओ समेत अन्य अफसरों के साथ बैठक कर चुके हैं. इसके बाद हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के आदेश का सरकुलर तैयार हो रहा है. वर्तमान में नए वाहनों में जो नंबर प्लेट लगकर आ रही है, उसकी अनुमानित कीमत यही बताई जा रही है.
दरअसल, दोपहिया वाहन के डीलर आदित्य अग्रवाल ने बताया कि ‘परिवहन विभाग के अफसरों ने उनसे 1 अप्रैल, 2019 से बाइक पर लगने वाली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट की कीमत का सवाल किया था. इस पर कंपनियों से नंबर प्लेट की कीमत की जानकारी हासिल कर उन्हें बता दी थी. वर्तमान में कंपनी से बाइक पर जो नंबर प्लेट लग रही है उसकी कीमत करीब 240 और स्कूटर (स्कूटी) की लगभग 250 रुपये है’. वहीं, आरटीओ के एक अफसर ने बताया कि कार की नंबर प्लेट की अनुमानित कीमत 600 रुपये है.
उधर, उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग आयुक्त धीरज साहू के अनुसार दिसंबर से पुराने वाहनों की नंबर प्लेट हटाकर नई हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाई जाएंगी. ये नंबर प्लेट डीलर प्वॉइंट पर बदली जाएंगी. इस सिलसिले में परिवहन विभाग की ओर से जल्द आदेश जारी किया जाएगा.
आपको बता दें कि दिसंबर 2018 तक प्रदेश में कुल वाहन पंजीकृत वाहनों की संख्या 3,16,63,675 है. जिसमें कार की संख्या 23,21,844, बाइक की संख्या 2,56,03059, बस की संख्या 86,359 है. वहीं, लखनऊ के वाहनों की संख्या 21,94,261 है.
Also Read: गोरखपुर: सड़क किनारे ट्रक में जा घुसी UP 112 की बाइक, एक सिपाही की मौत, एक की हालत गम्भीर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )