लखनऊ नगर निगम ने गृहकर बकाया होने के कारण शहर स्थित कल्याण सिंह सुपर स्पेशलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। नगर निगम ने मंगलवार को 9.02 करोड़ रुपये के गृहकर बकाये को लेकर अस्पताल का बैंक खाता सीज कर दिया है।
चालू वित्तीय वर्ष में नगर निगम ने 700 करोड़ रुपये गृहकर वसूली का लक्ष्य रखा है, लेकिन अब तक 442 करोड़ रुपये ही वसूले जा सके हैं। वित्तीय वर्ष समाप्त होने में मात्र 13 दिन शेष हैं, जिसके चलते नगर निगम प्रशासन ने बकायेदारों के खिलाफ सख्ती शुरू कर दी है।
जोन-8 के जोनल अधिकारी अजीत राय ने बताया कि खाता सीज करने से पहले अस्पताल प्रबंधन को पूरा अवसर दिया गया था। एक साल से अधिक समय से बकाया गृहकर की वसूली के प्रयास किए जा रहे थे, जिसमें बिल और नोटिस जारी किए गए, लेकिन भुगतान नहीं किया गया। इसके बाद एसबीआई की एसजीपीजीआई शाखा में अस्पताल का खाता सीज कर दिया गया। अब यह खाता तभी खोला जाएगा जब अस्पताल प्रबंधन पूरा बकाया जमा करेगा।
जोनल अधिकारी अजीत राय ने बताया कि लगभग 20 दिन पहले आवास विकास परिषद के अवध शिल्प ग्राम ऑडिटोरियम का भी बैंक खाता सीज किया गया था। इस पर 1.61 करोड़ रुपये का गृहकर बकाया है। आवास विकास परिषद ने सत्यापन के लिए एक टीम बनाई है और 31 मार्च तक टैक्स जमा करने का आश्वासन दिया है। जब तक बकाया भुगतान नहीं किया जाता, खाता नहीं खोला जाएगा।
नगर निगम की इस कार्रवाई से बड़े बकायेदारों में हड़कंप मचा हुआ है। प्रशासन अब अन्य बकायेदारों के खिलाफ भी सख्त कदम उठाने की तैयारी में है।
देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं