जीवन मे जो भी सफल है वो संघर्षों से गुजरा है: नवनीत सहगल

देशभर में सकारात्मकता फैलाने की मुहिम WeYo Talks के माध्यम से यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंची। WeYo Talks एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां लोग अपनी प्रेरणादायक कहानियों के माध्यम से सकारात्मक ऊर्जा को फैलाने का काम करते हैं।

अंतराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान, गोमती नगर में WeYo Talks कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर अपर मुख्य सचिव सूचना (आईएएस अधिकारी) नवनीत सहगल (Navneet Sehgal) उपस्थित रहे। नवनीत सहगल ने WeYo Talks के प्रयास को सराहनीय बताते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम समाज में नई प्रेरणा और ऊर्जा भरने के लिए मील का पत्थर होते हैं। नवनीत सहगल ने भविष्य में भी इस प्रकार के कार्यक्रम करने के लिए WeYo Talks से अनुरोध किया।

Also Read: अब 10 भाषाओं में ODOP का प्रचार करेगी योगी सरकार, ‘कू’ ऐप से होगा प्रोडक्ट्स का प्रमोशन

साथ ही आईएएस अधिकारी हीरा लाल, चुनाव ड्यूटी के दौरान चर्चा में आईं पीडब्लूडी में सेवारत रीना द्विवेदी, वायरल गुरू शिवेंद्र सिंह बघेल और मधुमक्खी पालन के जरिए अपना स्टार्टअप शुरु करने वाले निमित सिंह ने छात्रों को सकारात्मक बने रहने के लिए अपनी प्रेरणादायक कहानियां सुनाईं।

इस कार्यक्रम का आयोजन उभरते हुए स्टार्टअप फिक्टिव बॉक्स ने कराया. इस दौरान फिक्टिव बॉक्स की फाउंडर सौम्या पांडेय और को-फाउंडर तुषार ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद दिया। साथ ही WeYo Media के फ़ाउंडर पुनीत त्रिपाठी और को-फाउंडर ज्योतिका त्रिपाठी ने सकारात्मक फैलाने के इस मुहिम को यूपी के दूसरों शहरों में भी पहुँचाने की घोषणा की।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )