UP में तैनात IAS-PCS अफसरों को मानव संपदा पोर्टल पर नहीं देना होगा प्रॉपर्टी का ब्योरा, ये है वजह

उत्तर प्रदेश में तैनात आईएएस, आईएसएफ, आईपीएस और पीसीएस अफसरों को अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा (Property Details) मानव संपदा पोर्टल पर नहीं देना होगा। दरअसल, इनके लिए पहले से स्पैरो यानी परफॉर्मेंस अप्रेजल रिपोर्ट रिकॉर्डिंग ऑनलाइन विंडो पोर्टल है।

मानव संपदा पोर्टल से जोड़ा जाएगा स्पैरो

इन सभी को सिर्फ स्पैरो पोर्टल पर ही अपनी संपत्ति की जानकारी देनी है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (एनआईसी) के जरिए स्पैरो को मानव संपदा पोर्टल से जोड़ा जाएगा।

Also Read: UP: मेगा जॉब फ़ेयर के जरिए युवाओं का भविष्य संवारने का काम कर रही योगी सरकार

कार्मिक विभाग के प्रमुख सचिव एम देवराज की ओर से शुक्रवार को सभी विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव व विभागाध्यक्षों को आदेश जारी कर कहा गया है कि आईएएस, आईएसएफ, आईपीएस और पीसीएस को छोड़कर बाकी सभी अधिकारी व कर्मचारी मानव संपदा पोर्टल पर अपनी चल व अचल संपत्ति का ब्योरा देंगे।

Also Read: CM योगी ने निवेशकों से कहा- UP पर भरोसा करने के लिए धन्यवाद, हमने असंभव को संभव बनाया

शनिवार को पोर्टल पर संपत्ति का ब्योरा देने का अंतिम दिन है। रात 12 बजे तक संपत्ति का ब्योरा न देने वाले राज्यकर्मियों को अगस्त का वेतन नहीं मिलेगा। 8.43 लाख राज्यकर्मियों में से शुक्रवार तक 4.93 लाख कार्मिकों ने ही मानव संपदा पोर्टल पर अपनी चल-अचल संपत्ति का ब्योरा दिया है। लगभग 1.45 लाख ने शुक्रवार को ही जानकारी दी है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )