Home Social बहराइच: 100 फीट ऊँचे पेड़ पर आसन लगाकर बैठते हैं ये बाबा,...

बहराइच: 100 फीट ऊँचे पेड़ पर आसन लगाकर बैठते हैं ये बाबा, शक्तियां देखकर पूरा शहर हैरान, Video वायरल

बहराइच: आपने साधु-संतों को योग और ध्यान करते देखा होगा. लेकिन क्या कभी किसी ऐसे साधु को देखा है, जो पेड़ के ऊपर बैठता हो और पेड़ के शिखर पर ही आराम करता हो. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के महसी तहसील क्षेत्र के बाला सराय गांव में एक हनुमान मंदिर है. इस मंदिर के पास एक 60 फीट से भी ऊंचा अशोक का पेड़ है. इस पेड़ की पत्तियों पर एक चमत्कारी बाबा शिखर पर आसन लगाकर रहते हैं और अशोक के पेड़ की पत्तियों के ऊपर ही बाबा हर रात सोते हैं और सुबह होते ही पेड़ से नीचे उतर जाते हैं.

 

इन चमत्कारी बाबा को देखने के लिए लोगों का जमावड़ा लगा रहता है. बाबा को देखकर लोग अचंभित हैं. लोग इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि यह बाबा का कोई चमत्कार हैं या फिर कोई करतब. स्थानीय लोगों ने बताया कि कुछ दिन पहले ही यहां एक बाबा आए. उन्होंने कहा कि इस गांव में काफी दिनों से भंडारा नहीं हुआ है, यहां भंडारा होना चाहिए. ये बाबा कौन हैं और कहां से आए हैं, ये किसी को भी नहीं पता है. स्थानीय लोगों को कहना कि बाबा ने अपने बारे में किसी को कुछ नहीं बताया है.

 

देखिये चमत्कारी बाबा का वीडियो..

 

 

बाबा के इस करतब की खबर आग की तरह फैली, तो दूर-दूर से लोग उन्हें देखने आने लगे, जिन्हें देखकर लोग हैरत में है. लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए एसपी ने गांव में सुरक्षाबल तैनात किया है.

 

इस मामले में पुलिस ने बताया कि लोग इस दुर्लभ बाबा को अशोक बाबा, बन्दरिया बाबा, चमत्कारी बाबा, बजरंगी बाबा और कई लोग प्रेत बाबा के नाम से पुकार रहे है. बताया जा रहा है कि कार्तिक पूर्णिमा के दिन से इस चमत्कारी बाबा को रोजाना पेड़ के शिखर पर आराम करते देखा जा रहा है.

 

Also Read: ‘दलित’ हनुमान बयान पर सीएम योगी ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बाल की खाल निकाल रहे हैं लोग

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange