मायावती को मुसलमानों से वोट मांगना पड़ा भारी, चुनाव आयोग ने मांगी रिपोर्ट, हो सकता है ऐक्शन

उत्तर प्रदेश के देवबंद में महागठबंधन की रैली में मायावती के बयान पर चुनाव आयोग सख्त हो गया है. रैली के दौरान बसपा सुप्रीमो मायावती के भाषण की रिपोर्ट सहारनपुर जिलाधिकारी से मांगी है. मायावती ने मुसलमानों को एकजुट होकर गठबंधन के लिए वोट देने की अपील की थी.


मायावती ने अपने भाषण में कहा था, ‘मैं खास तौर पर मुस्लिम समाज के लोगों को यह कहना चाहती हूं कि आपको भावनाओं में बहकर, रिश्ते-नातेदारों की बातों में आकर वोट बांटना नहीं है बल्कि एकतरफा वोट गठबंधन को ही देना है.


मायावती ने रैली में मुस्लिमों से खास अपील करते हुए कहा कि कांग्रेस को वोट न देकर सिर्फ गठबंधन को वोट दें तभी बीजेपी को सत्ता से बाहर किया जा सकता है. उन्होंने कहा, ‘यहां पर पश्चिमी यूपी में और खासकर सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद और बरेली मंडल में मुस्लिम समाज की आबादी काफी ज्यादा है. मेरा खासकर इस चुनाव में मुस्लिम समाज के लोगों को कहना है और मैं सावधान करना चाहती हूं. आपको मालूम है कि यूपी में कांग्रेस इस लायक नहीं है कि बीजेपी को टक्कर दे सके. गठबंधन ही इस लायक है.


मायावती ने कहा कि कांग्रेस मानकर चल रही है हम जीतें या न जीतें गठबंधन नहीं जीतना चाहिेए. इसलिए उसने बीजेपी को फायदा पहुंचाने वाले उम्मीदवार उतारे हैं. उन्होंने कहा कि मैं मुस्लिम समाज को कहना चाहती हूं कि अगर बीजेपी को हराना है तो भावनाओं में बहकर वोट को बांटना नहीं है.


मायावती ने कहा कि कई सीटों पर ऐसे प्रत्याशी खड़े किए हैं जो भाजपा को फायदा पहुंचा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त ही खाट यात्रा याद आती है. मायावती ने मुसलमानों को कहा कि आपका वोट बंटना नहीं चाहिए, आप सभी गठबंधन को एकतरफा वोट करें. सहारनपुर में मुसलमानों को मालूम है कि यहां के बसपा प्रत्याशी का टिकट हमने पहले ही घोषित कर दिया था लेकिन कांग्रेस ने जानबूझ कर भाजपा को जिताने के लिए मुस्लिम प्रत्याशी दिया. हमारे कार्यकर्ताओं का हर पोलिंग और सेक्टर लेवर पर ये जिम्मेदारी हैं कि हमारा एक भी वोट ना बंटने पाए. कांग्रेस ने मुझे मिलने वाले वोटों को बांटने के लिए ऐसी जाति और धर्म के उम्मीदवारों को टिकट दिया है जिससे भाजपा जीत जाए.


Also Read: BJP ने लांच किया ‘चलो फिर एक बार मोदी सरकार बनाते हैं’ कैंपेन


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )