उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में तैनात दारोगा की सड़क दुर्घटना में मौत की खबर सामने आ रही है. जानकारी के मुताबिक उन्नाव जाते समय शनिवार रात सड़क हादसे में उनकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुँचाया लेकिन तब तक उनकी साँसे थम चुकीं थीं.
Also Read: शामली: बेटियों की शादी के लिए पिता बन गया दारोगा, रिश्ता ढूढ़ रहा था कि..
जानकारी के मुताबिक़ उन्नाव जिले के थाना बारा सगवर के भर्तीपुर गांव निवासी विजय प्रताप सिंह (45) मौजूदा समय में जालौन जिला के कदौरा थाने में दरोगा के पद पर तैनात थे. शनिवार देर रात वह अपनी कार से गांव जा रहे थे तभी रास्ते में नामामऊ गांव के पास ट्रक ने उनकी कार में टक्कर मार दी.
हादसे की सूचना जैसी ही पुलिस को मिली उन्होंने तत्काल दारोगा के परिजनों को खबर दी और एम्बुलेंस का इंतजाम कर घायल दारोगा को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
Also Read: आगरा: यूपी पुलिस के सिपाही पर लगा छात्र से मारपीट का आरोप, केस दर्ज
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )