मुजफ्फरनगर: यूपी के मुजफ्फरनगर में एक महिला ने अपने देवर पर बलात्कार का आरोप लगाया है. पीड़ित महिला का शौहर दिल्ली की एक मस्जिद में इमाम है. बीवी के आरोप के बाद इमाम ने उसे तलाक का नोटिस भेज दिया है. पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी देवर के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है. थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि घटना रविवार को हुई. महिला ने आरोपी का विरोध किया तो घर में ही उसे पीटा गया और उसका बलात्कार किया गया.
Also Read: हमीरपुर: शर्मनाक! युवक ने बकरी के साथ किया दुष्कर्म, मालिक ने थाने में दर्ज कराई शिकायत
जानें पूरा मामला
मामला मुजफ्फरनगर के मैनुद्दीन थाना क्षेत्र का है. पीड़िता की तहरीर के अनुसार पुलिस ने बताया कि दिल्ली की एक मस्जिद में इमाम की शादी मुजफ्फरनगर की रहने वाली एक युवती से एक साल पहले हुआ था. तहरीर में पीड़िता ने बताया कि इमाम का भाई धानदेड़ा गांव आया था, उस वक्त इमाम का घर पर नहीं था. आरोपी पीड़िता के साथ जबरदस्ती करने लगा जिसका पीड़िता ने विरोध किया, जिसके बाद उसे घर में पीटा गया और उसका बलात्कार किया गया.
Also Read: महिला से वीडियो चैटिंग के दौरान मास्टरबेट करने लगा मौलवी, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
इस मामले पर एसएचओ ने बताया कि महिला को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है और पीड़िता के भाई की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. उन्होंने बताया कि घटना के बाद इमाम ने पत्नी को तलाक का नोटिस भेज दिया. उनका निकाह पिछले वर्ष ही हुआ था.
Also Read: आजमगढ़: मदरसे में 6 वर्षीय दलित बच्ची से दुष्कर्म, इलाके में तनाव
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )