#MeToo पर बोलीं राखी सावंत, दिन में बॉलीवुड में होता है ‘स्क्रीन टेस्ट’ और रात में ‘स्किन टेस्ट’ मतलब ठुकाई

#MeToo: बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन और आइटम डांसर राखी सावंत जो विवाद करने में एक्सपर्ट मानी जाती है, इन दिनों MeToo में राखी सावंत ने मीडिया का ध्यान अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए बॉलीवुड हंगामा न्यूज़ को बयान दिया है की बॉलीवुड इंडस्ट्री में सुबह 6 बजे स्क्रीन टेस्ट होता है, और शाम 6 बजे स्किन टेस्ट होता है. और उन्होंने साफ़ शब्दो में कहा है, की स्किन टेस्ट का मतलब ठोकना होता है.

 

राखी ने आगे कहा कि तनुश्री जब मेरे साथ सेक्स कर रही थी तब मैं उन्हे लॉअर क्लास की नहीं लगी है. अब उन्हें मैं लॉ क्लास लग रही हूं. मैंने बॉलीवुड में कई बड़े स्टार के साथ काम कर चुकी हूं. मैं सलमान खान, शाहरुख खान के साथ काम कर चुकी हूं, लेकिन तनुश्री ने किसी के साथ काम नहीं किया है. वहीं राखी ने तनुश्री को लेसबियन यानी समलैंगिक कहते हुए कहा कि वह महिला के शरीर में एक पुरुष छिपा हुआ है. राखी ने आगे कहा कि 10 साल पहले एक पार्टी में तनुश्री ने उनका रेप किया था. मैं कोर्ट में साबित कर दुंगी की वह लेसबियन है.

 

Also Read: रकुल प्रीत सिंह का ऑफ शोल्डर व्हाइट ड्रेस में दिखा क्यूट, बोल्ड अंदाज

 

Image result for rakhi sawant

 

Also Read: पैंटी पर ताला लगाकर बोली राखी सावंत- लड़कियों रेप से बचना है तो लॉक करो अपनी #@&…. को

 

बता दें कि हाल ही में तनुश्री दत्ता ने बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर पर एक गाने के दौरान यौन उत्पीड़न का आरोप लगया था जिसके बाद राखी सावंत नाना पाटेकर का साथ देते हुए तनुश्री को ड्रग एडिक्ट बता दिया. इसके बाद तनुश्री ने राखी के खिलाफ मानहानि का केस करते हुए 10 करोड़ का दावा किया है. राखी ने बलीवुड की ड्रामा क्वीन है. वह अक्सर अपने बयान के चलते सर्खियों में बनी रहती है.

Also Read: दिशा पटानी का व्हाइट टॉप और शॉर्ट पैंट में दिखा क़ातिलाना अंदाज 

 

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )