मुजफ्फरनगर: पुलिस और गोतस्कारों के बीच मुठभेड़, 15 हजार का इनामी बदमाश मो. जहीर घायल

यूपी के मुज़फ्फरनगर में पुलिस और गोतस्कारों के बीच जबरदस्त मुठभेड़ हुई. मुज़फ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र में चैकिंग के दौरान पुलिस और गोतस्कारों के बीच मुठभेड़ में एक 15 हजार का इनामी गोतस्कर घायल हो गया है. बदमाश गोतस्कर का नाम मोहम्मद जहीर है और जो गोकशी से लेकर कई मुकदमों में वांछित चल रहा था.

 

Also Read: बुलंदशहर हिंसा: आरोपी जितेंद्र की मां का आरोप, 70 पुलिसवालों ने घर आकर की तोड़फोड़, बहू को भी पीटा

 

घायल बदमाश को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. जबकि घायल बदमाश का एक साथी गुल्लू अँधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हो गया है. जिसकी तलाश के लिए घंटो तक कॉम्बिंग की गई है. बदमाश के कब्जे से एक तमंचा भारी मात्रा में कारतूस और एक संदिग्ध बाइक बरामद की है.

 

Also Read: बुलंदशहर जैसे बवाल के मुहाने पर खड़ा बागपत, बड़ौत में पुलिस के संरक्षण में होती है धड़ल्ले से ‘गोकशी’

 

दरअसल मंगलवार की देर शाम को मंसूरपुर पुलिस मूलचन्द रिसॉर्ट्स के पास चैकिंग अभियान चला रही थी. चैकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक को रुकने का इसरा किया मगर बाइक सवार बदमाश पुलिस पार्टी पर फायरिंग करते हुए भागने लगे. पुलिस ने बेगराजपुर गांव के रास्ते पर बदमाशों को घेर लिया और जवाब में बदमाशों पर फायरिंग की.

 

Also Read: मुजफ्फरनगर में हनुमान मंदिर के पुजारी को खदेड़कर दलितों ने मंदिर पर किया कब्जा, मचा हड़कंप

 

वहीं इस मामले पर एसएसपी सुधीर कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर बताया कि इंस्पेक्टर केपीएस चाहल को मंगलवार रात करीब आठ बजे मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि मूलचंद रिसोर्ट के पास बाइक पर दो बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हैं. इंस्पेक्टर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस को देखकर बदमाश रिसोर्ट के पास गांव बेगराजपुर को जाने वाले रास्ते की ओर भागने लगे.

 

Also Read: Video: ओम प्रकाश राजभर ने की थी ‘साइकिल भत्ता’ बढ़ाने की बात, सीएम योगी बोले- बहुत रुपया लग जाएगा

बदमाशों ने भागते हुए पुलिस पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाशों पर फायरिंग की. पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में जा लगी. पुलिस ने घायल बदमाश को दबोच लिया, जबकि उसका साथी बदमाश जंगलों के रास्तों से फरार हो गया.

 

Also Read: लखनऊ: BJP नेता प्रत्युषमणि त्रिपाठी हत्या मामले के मुख्य आरोपी मो. अदनान और मो. सलमान गिरफ्तार

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )