नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे वनडे में भारतीय टीम ताश के पत्तों की तरह बिखर गई. चौथे वनडे में टीम इंडिया मात्र 92 रन पर ढेर हो गई. हैमिल्टन के सीडेन पार्क में खेले गए इस मैच में टीम इंडिया को आठ विकेट की करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत इस हार के बावजूद पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से आगे है. गौरतलब है कि, नियमित कप्तान विराट को वनडे सीरीज के आखिरी दो मैचों और इसके बाद 20-20 सीरीज से विश्राम दिया गया था. विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कमान रोहित शर्मा हाथों में है.
शुरुवाती तीन मैच शानदार तरीके से जीतने के बाद सबने यह अनुमान लगाया था की टीम इंडिया मेजबान न्यूजीलैंड का वाइटवॉश करेगी, लेकिन चौथे वनडे का परिणाम जो आया उसे समझ पाना बहुत मुश्किल है. बिना कोहली, धोनी के टीम इंडिया पहले बल्लेबाजी करते हुए महज 92 रन ओर सिमट गई. और यह रन भी उन्होंने अपनी स्पिन जोड़ी कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल की बदौलत बनाए. एक समय हाल ऐसा था कि, टीम 50 रन के करीब ही सिमट जाती.
जवाब में मेजबान ने 14.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड की यह जीत इस लिहाज से बड़ी रही कि आज तक कोई भी भारत के खिलाफ वनडे क्रिकेट में 209 गेंद से अधिक गेंद शेष रहते हुए जीत हासिल कर नहीं पाई थी. लेकिन न्यूजीलैंड ने 212 गेंद पहले ही भारत को हरा दिया. 2010 में श्रीलंका के बाद न्यूजीलैंड ने भारत को इतनी बुरी तरह से हराया.
इस मैच को जल्द भूलना चाहेंगे रोहित शर्मा
विराट की गैरमौजदगी में टीम की कमाल संभल रहे रोहित शर्मा के लिए यह मुकाबला काफी अहम और यादगार था, मगर अब वो इस मैच को जल्द से जल्द भूल जाना चाहेंगे. दरअसल, रोहित का यह 200वां वनडे मैच था. और उनकी कप्तानी में टीम इंडिया को अभी तक की सबसे बड़ी हार मिली है. दुनिया की सबसे बेहतरीन टीम और विश्व कप की प्रबल दावेदार टीम 100 रन तक भी नहीं बना पाई. रोहित खुद इस मुकाबले में सिर्फ सात रन ही बना सके.
गिल के पास था सुनहरा मौका
19 विश्व कप के मैन ऑफ द सीरीज रहे शुभमन गिल जब सीनियर टीम में मौका मिला तो हर कोई अनुमान लगा रहा था कि, वो जबरदस्त खेल दिखाएंगे. लेकिन जब चौथे वनडे मैच में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला तो वह यह मौका भुना नहीं सके. गिल इस मैच में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. 33 रन पर ही भारत को गिल के रूप में पांचवां झटका लगा. गिल बोल्ट का शिकार बने.
भुवी ने किया अपना काम
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान न्यूजीलैंड ने शुरुआत काफी आक्रामक तरीके से की और मार्टिन गप्टिल ने शुरुआती तीन गेंदों पर एक छक्का और दो चौके लगाए. हालांकि लक्ष्य कम होने के कारण भारत के लिए यह बाउंड्री काफी महंगी थी, लेकिन नई गेंद से टीम को सफलता भुवी ने दिला दी. भुवी ने गप्टिल को हार्दिक पांड्या के हाथों कैच करवाया. इसके बाद 39 रन पर भुवी ने मेजबान कप्तान केन विलियमसन को अपना शिकार बनाककर 39 रन पर मेजबान को दूसरा झटका दिया. लेकिन हेनरी निकोल्स (30) और रोस टेलर (37) के बीच हुई नाबाद 54 रन की साझेदारी के दम पर न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में ही मुकाबला अपने नाम कर लिया.
बोल्ट की आंधी का सामना नहीं कर सके भारतीय बल्लेबाज
भारतीय टीम तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट का सामना नहीं कर सकी और 30.5 ओवर में 92 रन पर ढेर हो गई. न्यूजीलैंड ने 14.4 ओवर में दो विकेट पर 93 रन बनाकर ब्रेक से पहले ही मैच समाप्त कर दिया. पूरा वनडे 50 ओवर तक भी नहीं खींच पाया. बोल्ट ने भारतीय टीम को एक के बाद एक झटके देते हुए 10 ओवर में 21 रन पर पांच विकेट झटके और ‘मैन ऑफ द मैच’ बने.
शर्मनाक रिकॉर्ड से टीम इंडिया को बचाया पांड्या ने
गिल के जाने के बाद केदार जाधव एक ओवर बाद ही बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद पांड्या और भुवनेश्वर कुमार ने पारी को संभालने की कोशिश की, लेकिन भुवी ग्रैंडहोम की गेंद पर बोल्ड हो गए. भारत ने 40 रन पर ही सात विकेट गंवा दिए थे और जिस तरह से उसके विकेट गिरे, उससे मुश्किल ही लग रहा था कि वह 50 रन के पार भी पहुंच पाएगी. अगर ऐसा होता तो यह वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत का सबसे न्यूनतम स्कोर होता, लेकिन पांड्या ने भारत को इस शर्मनाम रिकॉर्ड से बचा लिया और कुछ आक्रामक शॉट खेलकर 55 रन तक लेकर गए और यहां पर पांड्या बोल्ट की गेंद पर लाथम को कैच थमा बैठे. वनडे क्रिकेट में भारत का न्यूनतम स्कोर 54 रन का है, जो सन 2000 में श्रीलंका के खिलाफ बनाए थे.
यह है चौथे वनडे में भारतीय बल्लेबाजों का हाल
रोहित शर्मा (7), शिखर धवन (13), शुभमन गिल (09), अंबाती रायडू (00), दिनेश कार्तिक (00), केदार जाधव (01) रन बनाकर आउट हुए. हार्दिक पांड्या ने (16), कुलदीप यादव ने (15) और युजवेंद्र चहल ने (18) रन बनाकर भारत को 92 रन तक पहुंचाया.
Also Read: हार्दिक पांड्या की वापसी से संतुलित हुई भारतीय वनडे टीम :सुनील गावस्कर
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )