भारत (India) और ऑस्ट्रेलिया (Australia) के बीच पहला टेस्ट मैच (Test Match) खेला जा रहा है। दूसरे दिन शुक्रवार को लंच के बाद भारतीय टीम भी संकट में फंसी नजर आई, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) टीम इंडिया के लिए संकटमोचन बनकर सामने आए। उन्होंने कंगारुओं को दिन में तारे दिखा दिए हैं। रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने टेस्ट करियर का नौवां टेस्ट शतक (Century) जड़कर दो साल से अधिक का सूखा समाप्त कर दिया।
रोहित शर्मा ने जड़े 14 चौके और 2 छक्के
रोहित शर्मा ने टेस्ट में 9 शतक और 15 अर्धशतक लगाए हैं। इस शतक के साथ रोहित शर्मा के टेस्ट में 3233 रन हो गए हैं। उन्होंने शानदार बैटिंग करते हुए यह शतक जमाया। रोहित ने सितंबर 2021 में द ओवल में इंग्लैंड के खिलाफ अपना आठवां शतक बनाया था, तब से टेस्ट में तीन अंकों के आंकड़े तक पहुंचने में नाकाम रहे थे।
The redemption of Rohit Sharma in Test has been remarkable.pic.twitter.com/vmLWf8snaO
— Johns. (@CricCrazyJohns) February 10, 2023
यहां वीसीए स्टेडियम में चार मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी श्रृंखला के पहले टेस्ट के दूसरे दिन शुक्रवार को रोहित ने 171 गेंदों में 14 चौके और दो छक्के लगाते हुए शानदार शतक लगाया। नागपुर के पास बंसोड़ में जन्मे रोहित ने गुरुवार सुबह आक्रामक शुरूआत करते हुए 66 गेंदों में अपना पहला अर्धशतक पूरा किया। उनका बाकी का पचास 105 गेंद खेलने के बाद आया।
Also Read: सूर्यकुमार यादव ने सीएम योगी से की मुलाकात, मुख्यमंत्री बोले- Mr. 360°…
इससे पहले, उन्होंने जनवरी में इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ लगभग तीन वर्षों में अपना पहला वनडे शतक जड़ा था। लेकिन भारत के कप्तान के लिए यह टेस्ट शतक काफी बेहतर समय में आया है, क्योंकि यह उस पिच पर कठिन परिस्थितियों में आया है, जिस पर गेंद घूम रही है और नीची रह रही है।
रोहित ने टेस्ट क्रिकेट में अपना पहला शतक नौ साल पहले नवंबर 2013 में वेस्टइंडीज के खिलाफ ईडन गार्डन में 177 रनों की शानदार पारी खेल कर लगाई थी। उन्होंने अक्टूबर 2019 में रांची के जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम में शानदार 212 रन की पारी के साथ दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला दोहरा शतक बनाया था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )