IND vs AUS: शुभमन गिल ने ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ जड़ा शानदार शतक, कीर्तिमानों की लगा दी झड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच खेले जा रहे चौथे और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने जबरदस्त पलटवार किया है। पहली पारी में टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) ने शानदार सेंचुरी जड़ दी है।

उन्होंने भारतीय पारी के 62वें ओवर में अपने टेस्ट करियर का दूसरा शतक जड़ा है। इसी के साथ शुभमन गिल भारत के दूसरे सबसे युवा बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा है। साथ ही शुभमन गिल पहले ऐसे बल्लेबाज बने, जिन्होंने साल 2023 में तीनों फॅार्मेट में शतक लगाया है।

Also Read: IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला, दोनों देशों के प्रधानमंत्री मैदान में ही मौजूद

इसके अलावा, वो देश के ऐसे बल्लेबाज भी बने, जिन्होंने एक केलेंडर ईयर में तीनों फॅार्मेट में शतकीय पारी खेली है।शुभमन गिल के अलावा एक केलेंडर ईयर में तीनों फॅार्मेट में शतक जड़ने का कारनामा रोहित शर्मा, सुरेश रैना और केएल राहुल भी कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गिल ने 194 गेंद पर शतक जड़ा है। बता दें कि शनिवार को मैच के तीसरे दिन का मैच खेला जा रहा है। शुभमन गिल ने टॉड मर्फी द्वारा किए पारी के 62वें ओवर की दूसरी गेंद पर शॉर्ट फाइन लेग की दिशा में चौका जमाकर अपने टेस्‍ट करियर का दूसरा शतक पूरा किया।

Also Read: ICC ने मेंस और विमेंस ‘प्लेयर ऑफ द मंथ’ का किया ऐलान, टीम इंडिया के रविंद्र जडेजा हुए नॉमिनेट

शुभमन गिल ने 194 गेंदों में 10 चौके और एक छक्‍के की मदद से सैकड़ा पूरा किया। शुभमन गिल इस समय शानदार फॉर्म में हैं और वो टीम को बड़ा स्‍कोर दिलाने के लिए प्रयासरत हैं। गिल ने पुजारा के साथ शतकीय साझेदारी पूरी कर ली है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )