18वें एशियाई खेलों का आज पांचवां दिन है. भारतीय एथलीटों से मेडल की उम्मीदें हैं. चौथे दिन भारत ने कुल पांच पदक झटके, जिसमें एक गोल्ड और चार ब्रॉन्ज मेडल रहे. कुश्ती के सभी मुकाबले खत्म हो चुके हैं. शूटिंग में कुछ ही इवेंट बचे हैं. ऐसे पांचवें दिन भारत को किस खेल से गोल्ड मेडल मिलेगा. इस पर सबकी नजरें टिकी होंगी. आज से बैडमिंटन के सिंगल्स के मुकाबले शुरू हो रहे हैं. साइना नेहवाल और पीवी सिंधु जैसी खिलाड़ी अपने अभियान की शुरुआत करेंगी.
18वें एशियाई खेलों में भारत ने अपने पदकों की कुल संख्या 15 कर ली है. 4 गोल्ड, 3 सिल्वर और 8 ब्रॉन्ज मेडल के साथ भारत पदक तालिका में 8वें स्थान पर है.
नौकायन : कनोए महिला एकल के फाइनल में चंपा
भारत की चंपा मोर्या ने नौकायन में कनोए महिला एकल स्पर्धा के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. चंपा ने सेमीफाइनल में 176.14 अंक हासिल करते हुए क्वालिफाई किया. इस स्पर्धा की अंतिम सूची में भारतीय एथलीट चंपा को तीसरा स्थान हासिल हुआ.
Also Read: दिव्या काकरान ने मेडल जीतकर पिता का पूरा किया सपना, बचपन में घर खर्च के लिए लड़ती थीं दंगल
तैराकी : 50 मीटर बटरफ्लाई स्पर्धा के फाइनल में वीरधवल
भारतीय तैराक वीरधवल खाड़े ने पुरुषों की 50 मीटर बटरफ्लाई तैराकी स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. फाइनल मुकाबला आज शाम पांच बजे शुरू होगा. वीरधवल को आखिरी सूची में पांचवां स्थान हासिल हुआ. इसके अलावा, एक अन्य तैराक अंशुल कोठारी फाइनल में जगह नहीं बना सके.
200 मीटर बैकस्ट्रोक के फाइनल में नटराज
भारतीय तैराक श्रीहरि नटराज ने पुरुषों की 200 मीटर बैकस्ट्रोक स्पर्धा के फाइनल में जगह बना ली है. नटराज ने अंतिम सूची में सातवां स्थान हासिल किया. इसके अलावा कोई अन्य भारतीय तैराक इस स्पर्धा के फाइनल में क्वालिफाई नहीं कर सका. फाइनल मुकाबला शाम छह बजे होगा.
पुरुष एकल स्कल्स में पदक से चूके दत्तू
दत्तू भोकानाल नौकायन में पुरुष एकल स्कल्स के फाइनल में पदक से चूक गए. फाइनल में दत्तू ने अपनी स्पर्धा को पूरा करने में 8 मिनट और 28.56 सेकेंड का समय लेकर छठा स्थान हासिल किया.
बैडमिंटन : महिला युगल के प्री-क्वार्टर फाइनल में अश्विनी-रेड्डी
अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी की भारतीय जोड़ी बैडमिंटन में महिला युगल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अश्विनी और रेड्डी की जोड़ी ने अंतिम-32 दौर में हांग कांग की एनजीए येउंग और एनजी विंग की जोड़ी को मात दी. भारतीय जोड़ी ने इस स्पर्धा में येउंग और विंग की जोड़ी को सिर्फ 32 मिनटों के भीतर सीधे गेमों में 21-16, 21-15 से मात देकर अंतिम-16 दौर में प्रवेश किया.
तीरंदाजी : रिकर्व इंडिविजुअल के प्री-क्वार्टर फाइनल में भारतीय तीरंदाज
भारतीय महिला तीरंदाज दीपिका कुमारी और पुरुष तीरंदाज विश्वास तथा अतानु दास ने अपनी-अपनी रिकर्व इंडिविजुअल स्पर्धा के प्री-क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया है. महिला इंडिविजुअल में दीपिका ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है. लेकिन एक अन्य महिला तीरंदाज प्रोमिला दामेरी असफल रहीं. दीपिका ने रिकर्व महिला इंडिविजुअल स्पर्धा के अंतिम-16 के एलिमिनेशन राउंड में उत्तरी कोरिया की जी ह्यांग री को 6-2 से मात दी. प्री-क्वार्टर फाइनल में उनका सामना ताइवान की चेन ली से होगा.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )