सांसद से रंगदारी मांगने में पूर्व सपा विधायक माविया अली गिरफ्तार

सहारनपुर: सपा के पूर्व विधायक माविया अली को रंगदारी मांगने के आरोप में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पूर्व विधायक पर असम के सांसद बदरुद्दीन अजमल से एक करोड़ की रंगदारी मांगने का आरोप लगा है. सांसद की देवबंद में करीब छह करोड़ की जमीन है, जिसे बेचने के लिए माविया अली को जिम्मा सौंपा गया था. आरोप है कि इसी बीच सांसद और माविया अली के बीच कुछ बात हुई, जिसे रिकॉर्ड कर पूर्व विधायक सांसद को ब्लैकमेल कर रहे थे.

 

जानें पूरा मामला

दरअसल असम के धुबरी लोकसभा से सांसद बदरुद्दीन अजमल न सिर्फ असम जमीयत उलेमा हिंद के अध्यक्ष हैं, बल्कि देवबंद स्थित दारुल उलूम की शूरा के भी सदस्य हैं. जिसके चलते वे देवबंद आते जाते रहते हैं. इसी बीच सांसद ने देवबंद में अस्पताल बनाने के लिए नौ बीघा जमीन खरीदी थी. सांसद बदरुद्दीन ने उस जमीन को बेचकर दूसरी जगह अस्पताल बनाने की योजना बनाई. जिसके चलते जमीन बेचने के लिए देवबंद के शकील अहमद के जरिए सांसद की मुलाकात पूर्व विधायक माविया अली से हुई. सांसद ने अपनी जमीन की कीमत आंकते हुए छह करोड़ रूपये की मांग की.

 

जमीन के सौदे की बात होने बाद विधायक माविया अली सासंद से कई बार मिलने उनके साउथ एवेन्यू स्थित सरकारी आवास पर पर भी गए. सांसद के मैनेजर की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि सांसद ने जमीन के रूपये भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के रूप में मांगे. लेकिन माविया अली ने जमीन की पूरी कीमत नकद देने की बात कही. लेकिन सांसद ने नकद रूपये लेने से साफ इनकार कर दिया. तहरीर में आरोप लगाया गया कि माविया अली ने सांसद को न सिर्फ उनकी फोन रिकॉर्डिंग मीडिया को देने की धमकी दे दी बल्कि एक करोड़ रूपये की रंगदारी की मांग कर डाली.

 

तहरीर के मुताबिक़ माविया अली ने धमकी दी कि उनके पास सांसद की ऐसी छह रिकॉर्डिंग हैं जो असम की मीडिया में जारी कर दी जाए तो तूफान आ जाएगा. इतना ही नहीं विधायक माविया अली ने सांसद के मैनेजर जमाल अख्तर को फोन करके कहा कि वह दिल्ली के एक होटल में रुका हुआ है. वह सांसद से एक करोड़ रुपये लेकर होटल में दे जाए. विधायक की धमकी और पैसो की मांग के चलते सांसद के एकाउंट मैनेजर जमाल अख्तर ने दिल्ली के थाना साउथ एवेन्यू में पूर्व विधायक के खिलाफ रंगदारी मांगने का मुकदमा दर्ज करा दिया. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर रातों रात होटल में दबिश देकर पूर्व विधायक माविया अली को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

 

Also Read: मंदिर राजनीति में कूदे अखिलेश, इटावा में बनाएंगे भगवान विष्णु का भव्य मंदिर

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )