इंडियन मुस्लिम लीग बोली- शिवसेना को रोको वरना मुसलमान भी बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए पहुंचेंगे अयोध्या

राजधानी लखनऊ में राम मंदिर निर्माण को लेकर शिवसेना के अयोध्या कूच करने के खिलाफ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (Indian union muslim league) ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान लीग के कार्यकर्ताओं ने हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा के सामने धरना देते हुए शिवसेना के विरोध में जमकर नारेबाजी की। साथ ही लीग के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि अगर शिवसेना अयोध्या कूच नहीं टालती है तो देश के मुसलमान भी बाबरी मस्जिद का रुख करेंगे।


शिवसेना का इसलिए मुस्लिम लीग कर रही विरोध

शिवसेना के राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या कूच के खिलाफ लीग ने लखनऊ में ‘शिवसेना गो बैक’ के पोस्टर लहराये। इंडियन मुस्लिम लीग का कहना है कि अयोध्या मामला देश की सर्वोच्च अदालत में विचाराधीन है। इसके बावजूद शिवसेना का राम मंदिर निर्माण के उद्देशय के साथ अयोध्या जाना कोर्ट की अवमानना का मामला बनता है। लीग की ओर से प्रमुख गृह सचिव को पत्र लिखकर आग्रह किया गया है कि अयोध्या शांति की नगरी है, वहां शांति भंग करने वाले लोगों को जाने से रोकना चाहिए।


Also Read: UP: नए ADG लॉ एंड ऑर्डर के तेवर सख्त, बोले- महिला संबंधी अपराधों में बरती लापरवाही तो खैर नहीं


लीग ने यह दलील दी है कि जिस तरह शिवसैनिक राम मंदिर निर्माण के लिए अयोध्या पहुंच रहे हैं, क्या मुस्लिम लीग या देश के मुसलमानों को वहां जाने दिया जाएगा। लीग के मुताबिक मामले के निपटारे के लिए सुप्रीम कोर्ट में पैनल बना हुआ है। साथ ही मध्यस्था की बात भी चल रही है। ऐसे में किसी संगठन का वहां जाना न्यायिक प्रक्रिया के खिलाफ है। लीग ने सरकार से मांग की है कि ऐसे संगठनों पर लगाम लगाई जाए।


Also read: भारत से हारने के बाद पाकिस्तानियों ने अपने ही खिलाडियों की उड़ाई खिल्ली, देखें वायरल MEMES


इस मामले में इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग (Indian union muslim league) के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद मतीन खान ने कहा कि शिवसेना का यह कदम किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मतीन खान ने कहा कि विवादित स्थल पर मंदिर निर्माण के उद्देशय के साथ जाना धार्मिक भावनाओं को बिगाड़ने की कोशिश है, अगर शिवसेना अयोध्या पहुंचती है तो मुस्लिम लीग और मुल्क के मुसलमान भी बाबरी मस्जिद निर्माण के लिए अयोध्या का रुख करेंगे।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )