इंदौर में चूड़ी बेचने वाले तस्लीम की पिटाई का सामने आया पाकिस्तान कनेक्शन, राज्य में दंगों की थी साजिश, गृह मंत्री ने किया बड़ा खुलासा

मध्य प्रदेश के इंदौर (Indore) के बाणगंगा इलाके में चूड़ी बेचने वाले तस्लीम (Tasleem) की पिटाई के मामले में अब नया मोड़ आ गया है। अब इस मामले में पाकिस्तान का एंगल भी जुड़ गया है। तस्लीम पर नाबालिग से छेड़छाड़ का मुकदमा भी दर्ज है। राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) ने बताया है कि चूड़ी बेचने वाले तस्लीम की गिरफ्तारी के बाद थाने का घेराव करने और भड़काऊ भाषण देने वाले एक शख्स का कनेक्शन पाकिस्तान से से है। पुलिस को इसके पुख्ता सबूत मिले हैं।


मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने ये भी जानकारी दी है कि अल्तमस खान नाम का ये व्यक्ति असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ‘ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) से भी जुड़ा हुआ है। हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी अक्सर अपने इस्लामी कट्टरवादी बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। पुलिस ने इस मामले में अल्तमस खान समेत 4 कट्टरपंथियों को गिरफ्तार किया है। इन सभी ने मिलकर शहर के अलग-अलग इलाकों में दंगा करने की साजिश रची थी।


Also Read: ‘मुस्लिम समुदाय के लड़के करते थे गलत काम, पापा.. रुस्तम अली से बदला जरूर लेना’, छेड़छाड़ से तंग आकर 15 साल की बच्ची ने की आत्महत्या


नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि इंदौर में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश में शामिल और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी से जुड़े आरोपी अल्तमस खान के तार पाकिस्तान से जुड़े होने के भी सबूत मिले हैं। अल्तमस के पास से पुलिस को कई तरह की आपत्तिजनक सामग्रियां भी मिली हैं, जिससे प्रदेश की शांति व्यवस्था को खतरा था।


अल्तमस खान ने इंदौर में चूड़ी वाले तस्लीम की पिटाई की घटना के बाद इंदौर में थाने का घेराव किया था। उसके पास से कई ऐसे वीडियो व तस्वीरें बरामद हुई हैं, जिनसे पता चलता है कि प्रदेश भर में दंगे भड़काने की साजिश थी। इन सभी से पूछताछ में कई खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने इन चारों के खिलाफ आईपीसी की धारा 153-ए (सांप्रदायिक सौहार्द्र पर विपरीत असर डालने वाला कार्य) और अन्य कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया है। ये लोग सोशल मीडिया के माध्यम से भी मुस्लिमों को भड़का रहे थे।


Also Read: JNU प्रोफेसर रोसिना नासिर के शौहर ने बच्चे से लगवाए ‘हिन्दुस्तान मुर्दाबाद, पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारे, Video वायरल होने पर FIR दर्ज


बता दें कि चूड़ी बेचने वाले हरदोई के युवक गोलू पुत्र मोहन सिंह उर्फ तस्लीम अली से पिटाई मामले में बड़ा खुलासा हुआ था। तस्लीम के पास तीन फर्जी वोटर आईडी बरामद हुई थीं, जिसे उसने हिंदू नाम से बनवा रखा था। यही नहीं, नाबालिग से छेड़छाड़ की थी, जिस पर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया था। अब खुलासा हुआ है कि इसके पीछे दंगे कराने की साजिश थी।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )