आज के युग में सोशल मीडिया एक ऐसा माध्यम बन चुका है जो किसी को रातों-रात स्टार बना सकता है, तो किसी ज़िन्दगी रातों-रात तबाह कर सकता है. सोशल मीडिया का मिसयूज आजकल बहुत आम बात हो गई है. और एक ताजा मामला राजस्थान से सामने आया है जहां एक महिला शिक्षक को दसवीं की एक छात्रा को डांटना भारी पड़ गया. यहां डांट खाए स्टूडेंट ने टीचर से बदला लेने के लिए फेक अकाउंट बनाकर उनकी अश्लील फोटो सोशल पर मीडिया पर डाल दी. बरहाल, पुलिस ने बुधवार को फेक अकाउंट बनाने और भद्दे कमेंट करने के आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर लिया है.
Also Read: बहन बनाकर जीता विश्वास, फिर नशीला पदार्थ खिलाकर किया दुष्कर्म, मो. इशाक गिरफ्तार
पुलिस ने अपनी जांच में पाया की स्टूडेंट वह काम टीचर से बदला लेने के लिए किया था. महिला टीचर ने लगभग पांच साल पहले इंस्टाग्राम पर अपना अकाउंट बनाया था जिसका वह अब भी इस्तेमाल कर रही है. मगर पिछले कुछ समय से मिलती-जुलती अकाउंट से उनकी आपत्तिजनक फोटो और भद्दे कमेंट पोस्ट होने लगे थे. जिसके बाद उन्होंने पुलिस की शरण ली.
एयर होस्टेस का कोर्स कर रही छात्रा
सदर बाजार के थानाधिकारी गजेंद्र सिंह ने इस मामले में अधिक जानकारी देते हुए कहा कि फेक अकाउंट से अश्लील तश्वीरें टीचर के रिश्तेदारों को भी टैग किया गया था. पुलिस ने आईटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज करके आडा बाजार निवासी हेली टाक (19) और उसके दोस्त पंकज बोहरा (21) को गिरफ्तार किया है. आरोपी छात्रा हेली एयर होस्टेस का कोर्स कर रही है. टीचर की डांट को रंजिश मानकर छात्रा ने बदनाम करने का सिलसिला पांच महीने पहले शुरू किया था.
टीचर के अनुसार भद्दे पोस्ट के अलावा उनके पास बंगलुरु से धमकी भरा फोन भी आया था. धमकी देने वाले ने हेली को परेशान नहीं करने की बात कही थी. इस फोन के बाद ही पीड़िता का शक हेली पर गया और उसने मामला दर्ज कराया. पुलिस ने भी मामले में सक्रियता दिखाते हुए पांच दिनों में ही गिरफ्तारी को अंजाम दिया. स्कूल छोड़ने हेली महिला टीचर से ट्यूशन लेती थी. पुलिस ने कड़ियां जोड़ते हुए जांच की तो हेली पकड़ी गई. तीन घंटे की पूछताछ में बार-बार बयान बदलने के बाद उसकी पोल खुल गई. अंत में हेली ने अपनी गलती मांगते हुए रोना शुरू कर दिया.
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमेंफेसबुकपर ज्वॉइन करें, आप हमेंट्विटरपर भी फॉलो कर सकते हैं. )