नसीरुद्दीन शाह के बाद असदुद्दीन ओवैसी ने सुनाई इमरान खान को खरी-खोटी

बॉलीवुड के अभिनेता नसीरुद्दीन शाह के बयान के बहाने भारत और पीएम नरेंद्र मोदी पर बिगड़े बोल बोलने वाले पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने उन्‍हीं के अंदाज में करारा जवाब दिया है. ओवैसी ने कहा- ‘अल्‍पसंख्‍यकों को अधिकार कैसे दिए जाते हैं, ये बात वह हमसे सीख सकते हैं’. बता दें कि इमरान खान ने नसीरुद्दीन शाह के बयान को आधार बनाते हुए भारत पर एक दिन पहले ही निशाना साधा था. इसके बाद खुद नसीरुद्दीन शाह ने इमरान खान के उस बयान पर बोलते हुए कहा था कि इमरान खान को सिर्फ उन्‍हीं मुद्दों पर बोलना चाहिए, जिसका उनसे कोई वास्‍ता हो.

 

Also Read: नसीरुद्दीन शाह मामले में इमरान खान ने बोला हमला, ‘भारत हमसे सीखे…

 

ओवैसी ने इमरान खान को ट्वीट करके दी सीखने की सलाह

आपको बता दें कि इमरान खान के बयान पर ओवैसी ने अपनी प्रतिक्र‍िया देते हुए ट्वीट किया है. उन्‍होंने लिखा- ‘पाकिस्‍तान के संविधान के अनुसार, एक मुस्लिम ही वहां का राष्‍ट्रपति बन सकता है. लेकिन भारत में अब तक कई अल्‍पसंख्‍यक समुदाय से राष्‍ट्रपति बन चुके हैं. ये बिल्‍कुल सही समय है खान साहब को हमसे हमारी विविधता और अल्‍पसंख्‍यकों को अधिकार देने के तरीके से कुछ सीखने का. इससे पहले शनिवार को पाकिस्‍तान के एक कार्यक्रम में इमरान खान ने कहा था कि नसीरुद्दीन शाह ने मुस्‍ल‍िमों के बारे में जो कहा, वह मोहम्‍मद अली जिन्‍ना बहुत पहले कह चुके थे. भारत में मुस्‍ल‍िमों के साथ भेदभाव किया जाता है. वह पीएम नरेंद्र मोदी को बताएंगे कि अल्‍पसंख्‍यकों के साथ कैसा व्‍यवहार किया जाता है.

Also Read: गिरिराज सिंह ने दिया इमरान खान को जवाब, बोले- 71 सालों में पाकिस्तान में हिंदू 23% से घटकर 2% रह गए और ये हमें सिखाएंगे अल्पसंख्यकों से बर्ताव करना

 

नसीरुद्दीन शाह ने इमरान के बयान पर की टिप्पणी

इमरान खान के बयान के बाद नसीरुद्दीन शाह ने भी पाकिस्तान के पीएम इमरान खान पर टिप्पणी करते हुए कहा- ‘मुझे लगता है कि मिस्टर खान को सिर्फ उन मुद्दों पर ही बात करनी चाहिए जो उनके देश से संबंधित हैं, न कि उन मुद्दों पर जिनका उनसे वास्ता ही नहीं है. हम पिछले 70 सालों से एक लोकतंत्र हैं और जानते हैं कि हमें अपनी देखभाल कैसे करनी है’.

 

Also Read: नसीरुद्दीन शाह ने दिया इमरान खान को करारा जवाब, कहा-अपने मुल्क को संभालें

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )