बॉलीवुड: इन दिनों आइपीएल यानी इंडियन प्रीमियर लीग में सोमवार को हुए चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मैच में चेन्नई को हार का सामना करना पड़ा. राजस्थान रॉयल्स की यह चौथी सबसे बड़ी जीत थी. टीम के अब 8 अंक हो गए हैं. स्टीव स्मिथ की कप्तानी वाली टीम अब आईपीएल प्वॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी की टीम को 10 मैचों में सातवीं हार झेलनी पड़ी. इसके साथ ही सीएसके अब एक बार फिर से सबसे निचले यानी आठवें स्थान पर आ गई है. अब सीएसके प्लेऑफ में पहुंचना आसान नहीं होगा. अब उसे दूसरी टीमों की परफॉर्मेंस पर निर्भर रहना होगा.
मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करते हुए सीएसके ने 5 विकेट के नुकसान पर 125 रन बनाए. इसके बाद राजस्थान रॉयल्स ने तीन विकेट के नुकसान पर 126 रन बनाकर जीत हासिल की. तीन बारी की चैंपियन के लिए आईपीएल 2020 का सफर शुरू से काफी मुश्किल रहा है. महेंद्र सिंह धोनी और टीम लगातार परफॉर्म करने में नाकाम साबित हो रही है.

वहीँ अंकतालिका के अनुसार दिल्ली कैपिटल्स 14 अंकों के साथ टॉप पर बनी हुई है. दिल्ली आजतक एक भी आईपीएल खिताब नहीं जीत पाई है, लेकिन इस साल वह काफी मजबूत नजर आ रही है. चार बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस 12 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर है. तीसरे नंबर पर 12 प्वॉइंट के साथ विराट कोहली की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर है.
चौथे नंबर पर 10 अंक के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स है. वहीं, चेन्नई को हराकर राजस्थान रॉयल्स ने छलांग लगाते हुए पांचवां स्थान हासिल कर लिया है. छठे नंबर पर सनराइजर्स हैदराबाद हैं. डबल सुपर ओवर में मुंबई को हराने के बाद किंग्स इलेवन पंजाब सातवें नंबर पर आ गई है.
ऑरेंज कैप की रेस में राहुल बने हुए हैं नंबर 1-
आईपीएल 2020 में अबतक तक सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल सबसे आगे हैं. राहुल ने 9 मैचों में 75.00 की औसत से 525 रन बना लिए हैं. ऑरेंज कैप की रेस में दूसरे नंबर पर पंजाब के ओपनर मयंक अग्रवाल हैं, जिनके 9 मैचों में 43.66 की औसत से 393 रन है. इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर चेन्नई सुपर किंग्स के फाफ डुप्लेसी हैं. उन्होंने 10 मैचों में 46.87 की औसत से 375 रन बनाए है. चौथे नंबर पर अबतक 9 मैचों में 51.28 की औसत से 359 रन बनाने वाले शिखर धवन हैं. पांचवे नंबर पर आरसीबी के कप्तान विराट कोहली हैं, जिन्होंने 9 मैचों में 57.83 की औसत से 347 रन बनाए हैं.
Also Read: IPL 2020: मुंबई की जीत के बाद रोमांचक हुई प्ले ऑफ की दौड़, जानिए किसकी दावेदारी कितनी मजबूत
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )