MI New Captain: मुंबई इंडियंस ने चौकाया, रोहित शर्मा की जगह इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान

Hardik Pandya Named MI Captain: मुंबई इंडियंस ने इस सीजन कप्तान का ऐलान कर दिया है. अब रोहित शर्मा नहीं बल्कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या टीम की कमान संभालेंगे. रोहित शर्मा पिछले 10 सालों से मुंबई इंडियंस की कमान संभाल रहे थे. 19 दिसंबर को होने जा रहे मिनी ऑक्शन से पहले टीम ने उनको कप्तान बनाने की घोषणा की है. हार्दिक इससे पहले आईपीएल में गुजरात टाइटंस की कप्तानी कर चुके हैं और खिताब भी जीता चुके हैं इसके साथ ही वे टीम इंडिया के लिए भी टी20 में कप्तान की भूमिका निभा चुके हैं.

30 साल के हार्दिक ने आईपीएल के पिछले 2 सीजन में गुजरात टाइटंस की कप्तानी संभाली. उनके नेतृत्व में टीम ने पहली ही बार में चैंपियन बनने का गौरव भी हासिल किया. फिर अचानक से उनकी मुंबई टीम में लौटने के कयास लगने लगे. आखिरकार ऑक्शन से पहले ये ऐलान भी हो गया. पहले ही लग रहा था कि वह बतौर कप्तान ही मुंबई टीम में जाएंगे और अब इस पर मुहर भी लग गई. शुक्रवार को टीम ने इसकी घोषणा कर दी. दरअसल, वह गुजरात की कप्तानी संभाल रहे थे. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या रोहित खुद से जूनियर की कप्तानी में खेलेंगे या फिर आईपीएल के अगले सीजन से पहले ही कोई बड़ा फैसला लेंगे.

पांड्या के पास एमआई के नए कप्तान के रूप में बड़ी जिम्मेदारी है, क्योंकि रोहित ने फ्रेंचाइजी को पांच आईपीएल खिताब जिताए हैं. 2022-23 तक जीटी के लिए 31 मैचों में, पंड्या ने 37.86 की औसत और 133 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 833 रन बनाए, जिसमें छह अर्धशतक और 87* का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उन्होंने टीम के लिए 11 विकेट भी लिए, जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 3/17 का रहा.

पांड्या ने 2015-2021 तक एमआई के लिए 92 मैच भी खेले, जिसमें 27.33 की औसत और 153 से अधिक की स्ट्राइक रेट से 1,476 रन बनाए, जिसमें चार अर्धशतक और 91 का सर्वश्रेष्ठ स्कोर था. उन्होंने टीम के लिए 42 विकेट भी लिए. सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े 3/20. पंड्या ने पांच आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं, जिनमें से चार एमआई (2015, 2017, 2019, 2020) और जीटी (2022) के साथ हैं.

Also Read: महेंद्र सिंह धोनी की ‘7 नंबर की जर्सी’ को BCCI ने किया रिटायर, अब नहीं पहनेगा कोई खिलाड़ी

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )