UP: बसपा सांसद ने अखिलेश पर लगाया वादा खिलाफी का आरोप, बोले- डिप्रेशन से गुजर रहा हूं, आपको बद्दुआ मिलेगी

उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं मिलने पर बसपा सांसद श्याम सिंह यादव (Shyam Singh Yadav) ने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav को नाराजगी भरा लेटर लिखा है, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। उन्होंने इस लेटर में सपा चीफ पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने लिखा कि ऐसा करने पर दुआ नहीं बद्दुआ मिलेगी।

‘आप अपनी याददाश्त खोते जा रहे हैं’

श्याम सिंह यादव ने पत्र में लिखा कि अखिलेश यादव जी, आपके बचपन से लेकर पार्लियामेंट में और अब तक अनगिनत मुलाकातों के अलावा पिछले करीब 7 महीनों में हमारे बीच 5 मीटिंग खास वक्त व तारीख पर हुई। पहली मीटिंग से ही मुझे समाजवादी पार्टी की तरफ से अगला चुनाव लड़ने के लिए खुद आपने कहा और बाद में हर मीटिंग में उसे दोहराया। लेकिन आज जब नाम घोषित करने का समय आया तो आपसे बात भी नहीं हो रही है।

उन्होंने लिखा कि आपके इस रवैये से मैंने तो उम्र के इस पड़ाव पर जिंदगी का आखिरी चुनाव लड़ने का एम्बीशन खोया लेकिन आप अपनी याददाश्त खोते जा रहे हैं, जो आपकी इमेज के लिए बहुत बड़ी बात होगी। वैसे मुझे आपके कई करीबियों ने खबरदार किया था लेकिन आपकी बात के समय आपकी आंखों का भरोसा देखकर उनकी बात नहीं मानी। बहरहाल में इस बात से बेहद आहत होने के बाद इस दर्द को सह गया हूं।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: झांसी में BSP ने लोकसभा प्रत्याशी राकेश कुशवाहा का काटा टिकट, पार्टी से भी किया निष्कासित

बसपा सांसद ने लिखा कि माफ करिएगा अब मैं आपके टिकट का आकांक्षी नहीं हूं। माननीय नेताजी, आपके परिवार व आपसे इतने पुराने (1977 जब मैं इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ता था) रिश्ते होने के बावजूद आपको ऐसा झूठा वादा नहीं करना चाहिए। दुआ की जगह किसी की बददुआ नहीं लेनी चाहिए। आप तो कहकर भूल गए लेकिन आपको यह तनिक भी एहसास नहीं होगा कि इतने दिनों से में कितने डिप्रेशन से गुजरा हूं।

लेकिन अब जब मन ने नाउम्मीदी कबूल कर लिया तो अब बेफिक्र हूं। लेकिन मेरी एक सलाह यह है किसी को भी टिकट के लिए तरह-तरह की लुभावनी बातें कहकर चिपकाए नहीं रखना चाहिए। मैं इस पर विचार करूंगा, कर रहा हूं, गंभीरता से विचार कर रहा हूं, आप भी कीजिए।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )