‘गांव में रहना है तो अपनाना पड़ेगा इस्लाम’, झारखंड के मुस्लिम बहुल गांव में नाबालिग हिंदू बेटियों से मारपीट व अश्लीलता, भरी पंचायत में कराई उठक-बैठक

झारखंड (Jharkhand) के हजारीबाग (Hazaribagh) के एक गांव में रहने वाले 2 से 3 हिंदू परिवारों को मुस्लिमों द्वारा परेशान करने का मामला सुर्खियों में है। इस गांव की एक हिंदू लड़की (Hindu Daughter) को मुस्लिमों द्वारा कान पकड़वाकर जबरन उठक-बैठक कराने का मामला सामने आया है। यही नहीं, उन पर इस्लाम अपनाने का दबाव (Religious Conversion in Islam) भी बनाया जा रहा है। पूरा मामला हजारीबाग के बड़कागांव थाना क्षेत्र के सिरमा गांव का है।

वसीम ने बेटियों को किया किडनैप

इस गांव की महिला किरण देवी का आरोप है कि 10 अगस्त की रात मुखिया इशरत जहां के बेटे वसीम दर्जनों लोगों के साथ उनके घर में जबरन घुस आया और बेटियों को किडनैप करके ले गया। किरण देवी ने आरोप लगाया है कि इसके बाद बारिश में भरी पंचायत में उनकी दोनों नाबालिग बेटियों के साथ गाली-गलौज और अश्लीलता की गई। उन्हें थप्पड़ मारे गए और कान पकड़वाकर सभी के सामने उठक-बैठक कराई गई।

Also Read: ‘नुपूर शर्मा को जिंदा रहने का हक नहीं’, ATS से आतंकी हबीबुल का कबूलनामा, आतंक की राह से इस्लाम को बढ़ाने की कही बात, 5 राज्यों में फैला नेटवर्क

पूजा-पाठ बंद करवाने की दी धमकी

यही नहीं, इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया गया। आरोपियों ने धमकी दी कि उनका पूजा-पाठ भी बंद करवा दिया जाएगा। किरण देवी का कहना है कि अगले दिन जब इस घटना की शिकायत लेकर पंचायत समिति के पास गई तो तो 15-20 लोगों ने उन्हें घेर लिया, जिसमें मुस्लिम महिलाएँ भी शामिल थीं। वे सभी किरण देवी पर इस्लाम अपनाने का दबाव बनाने लगे। उन्होंने धमकाया कि इस गाँव में रहना है तो मुस्लिम बनना होगा, नहीं तो लापता करवा दिया जाएगा।

सनातन हिंदू समाज संगठन ने शुरू किया अनशन

इस मामले को लेकर सनातन हिंदू समाज संगठन ने अनशन शुरू कर दिया। संगठन का कहना है कि पीड़ित को न्याय दिलाने के बजाय पुलिस ने उन पर ही मामला दर्ज कर दिया है। संगठन ने परिवार पर केस हटाने और उसे सुरक्षा देने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक, सिरमा मुस्लिम बहुल गांव है और यहां पर हिंदुओं के दो-तीन परिवार ही रहते हैं। जिस परिवार को प्रताड़ित किया जा रहा है उसमें दो नाबालिग लड़कियां, एक छोटा भाई और उनकी विधवा मां है। उनके पिता तुलसी साव की मौत हो चुकी है।

Also Read: सहारनपुर: बड़ी आतंकी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था गिरफ्तार आतंकवादी नदीम, UP ATS को मिले PDF फाइल्स में था खतरनाक प्लान

पुलिस ने पीड़ित परिवार पर ही दर्ज किया केस

वहीं, मामले की शिकायत के बाद मुस्लिम पक्ष ने भी हिंदू परिवार पर मुकदमा कर दिया है। पुलिस ने पीड़ित परिवार पर ही धार्मिक भावना भड़काने का आरोप लगाकर मामला दर्ज कर लिया। इस पर पीड़िता का कहना है कि पुलिस आरोपितों को बचाने के लिए जानबूझकर मामले को उलझा रही है। उधर, जब लोगों को इस बात का पता चला तो उनमें आक्रोश फैल गया। पुलिस की इस कार्रवाई के विरोध में अनशन शुरू कर दिया।

Also Read: भारत में ‘इस्लामी राज’ लाना चाहता था कानपुर से पकड़ा गया जैश-ए-मोहम्मद का आतंकी सैफुल्लाह, मोबाइल से मिले अलकायदा जैसे संगठनों के 100 से ज्यादा Video

मुखिया इशरत जहां के बेटे का नाम भी शामिल

लोगों के दबाव को देखते हुए पुलिस का कहना है कि दो आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है और अन्य चार लोगों की तलाश जारी है। उन्हें जल्दी ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि आरोपितों में मुखिया इशरत जहां के पुत्र मोहम्मद वसीम, शजीबुल्ला, मोहम्मद नाजिम, मोहम्मद तकिब, मोहम्मद आसिफ समेत 5 अज्ञात लोगों का नाम शामिल है। पुलिस ने इनमें मोहम्मद नदीम और मोहम्मद साकिब को गिरफ्तार कर लिया है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )