कन्नौज में इंडिया गठबंधन की संयुक्त जनसभा, राहुल गांधी बोले- 2024 में PM नहीं बनेंगे मोदी, करोड़ों युवाओं को किया बेरोजागार

उत्तर प्रदेश के कन्नौज (Kannauj) जनपद में शुक्रवार को इंडिया गठबंधन (India Alliance) की संयुक्त जनसभा हुई। इस दौरान राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और सपा चीफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav ने जमकर पीएम मोदी और भाजपा पर निशाना साधा। राहुल गांधी ने कहा कि मोदी ने करोड़ों युवाओं को बेरोजगार कर दिया। वैक्सीन बनाने वाली कंपनी से करोड़ों रुपए लिए। आप मर रहे थे और पीएम कहे रहे थे कि थाली बजाओ और ताली बजाओ। नफरत को खत्म करने के लिए हमने मोहब्बत फैलाई है। हम ये कहे रहे हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।

हमारी सरकार करोड़ो लोगों को लखपति बनाने का करेगी काम

राहुल गांधी ने कहा कि हम 250 रुपए बढ़ाकर मनरेगा मजदूरी 400 रुपए करेंगे। आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की आमदनी दो गुना की जाएगी। चुनाव में कुछ दिन ही बचे हैं। पिछले 2 साल से इंडी गठबंधन साथ मिलकर काम कर रहा हैं। नफरत को खत्म करने के लिए हमने मोहब्बत फैलाई है। इसी की बदौलत हम ये कहे रहे हैं कि 2024 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं बनने वाला है।

राहुल ने कहा कि हमारी सरकार करोड़ो लोगों को लखपति बनाने का काम करेगी। हर महिला को महीने में 8 हजार रुपए उसके खाते में भेजेंगे। खटाखट, खटाखट, खटाखट पैसा हर महीने महिलाओं के खाते में जाएगा। ये पैसा तब तक मिलता रहेगा, जब तक ये परिवार गरीबी रेखा से ऊपर नहीं उठ जाएंगे। मीडिया के लोग हमारी बात पर सवाल उठाएंगे। लेकिन हमें कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें हर महीने पैसे भेजने हैं तो भेजेंगे। हम लखपति बनाएंगे।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी रवि किशन ने किया नामांकन, कहा- ये मेरा सौभाग्य, दोबारा मिला मौका

कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी फिर से पीएम बने तो गांधीजी और अंबेडकर के बनाए संविधान को खत्म करने का काम करेंगे। लेकिन हम कहते हैं कि किसी को हम संविधान की किताब नष्ट करने के लिए हाथ नहीं लगाने देंगे। पीएम मोदी 22 लोगों के लिए काम करते हैं। 22 लोगों का 16 लाख करोड़ रुपए कर्जा माफ कर चुके हैं। मैं पूछना चाहता हूं कि किसानों और नौजवानों का कितना कर्ज माफ किया। हमारी सरकार करोड़ों लोगों को लखपति बनाने का काम करेगी। हर महिला को महीने में 8 हजार रुपए उसके खाते में भेजने का काम करेंगे।

वहीं, अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की हार में केवल चार चरण, चार कदम बाकी है। भाजपा का पूरा बैलेंस खराब कर दो। राहुल का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि राहुल ने मोहब्बत की यात्रा निकाली। आज वही हमारे लिए आप से वोट की अपील करने आए हैं। बता दें कि कन्नौज से अखिलेश खुद चुनाव लड़ रहे हैं। उनका मुकाबला भाजपा सांसद सुब्रत पाठक से है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )