उत्तर प्रदेश के कानपुर (Kanpur) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के नेताओं ने ऐसी हरकत की, जिसके लिए बाद में उन्हें लोगों से माफी मांगनी पड़ी है। दरअसल, ईद के मौके पर शहर में होर्डिंग्स लगाई गई, जिस पर लिखा गया, ‘साथियों इज़रायल आपके रुपयों से ही कमाकर आपके भाइयों पर बम बरसाता है। आप सभी से इल्तिजा है कि इज़रायल के बनाए सभी प्रोडक्ट न खरीदें और न बेचें’ इस तरह के होर्डिंग्स लगाकर सपा के कुछ स्थानीय नेताओं ने इजरायल और फिलिस्तीन (Palestine) के बीच चल रही जंग में अपना विरोध और समर्थन जताने की कोशिश की, जो वहां के लोगों को रास नहीं आई।
विरोध के बाद बैकफुट पर आए सपा नेता
इन होर्डिंग्स में वार्ड संख्या-73 के पार्षद प्रत्याशी आबिद हसन के साथ ही समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ. इमरान की तस्वीरें लगी हैं। बताया जा रहा है कि इन होर्डिंग्स को लगवाने के पीछ समाजवादी पार्टी से जुड़े जफर खान और मुनाफुद्दीन जैसे स्थानीय नेताओं का हाथ था। शुक्रवार की सुबह फिलीस्तीन का समर्थन और इजरायल का विरोध करने वाली इन होर्डिंग्स को लेकर बवाल खड़ा हो गया।
खास बात तो ये रही कि एक समुदाय विशेष से उसी समुदाय का समर्थन जुटाने के नाम पर लगवाई गई इन होर्डिंग्स की खिलाफत भी उसी समुदाय के लोग करने लगे। इस तरह की विवादास्पद होर्डिंग्स लगवाने का विरोध करते हुए लोगों ने कहा कि मोहल्ले की शांति भंग करने की कोशिश करना ठीक बात नहीं है। इसके बाद कुछ ही घंटों में इन्हें उतार दिया गया और फिर जला दिया गया।
होर्डिंग्स में पेप्सी और कोको कोला बताया इजरायल का प्रोडक्ट
समाजवादी पार्टी के नेताओं द्वारा लगाई गई इन होर्डिंग्स में एक और गौर करने वाली बात देखने को मिली। फिलीस्तीन का समर्थन और इजरायल का विरोध करने वाले इन होर्डिंग्स में जिन प्रोडक्ट्स का बायकॉट करने की बात कही गई, उनमें पेप्सी और कोको कोला समेत कई ब्रांड्स के लोगों लगाए गए और कहा गया कि इन्हे इस्तेमाल न करें क्योंकि यह इजरायल बनाता है। बता दें कि जिन प्रोडक्ट्स का बायकॉट करने को कहा गया, उनमें से ज्यादातर कंपनियां अमेरिकी और जर्मन हैं।
बहरहाल, लोगों के आक्रोश को देखने के बाद होर्डिंग्स लगवाने वाले स्थानीय नेता ने माफी मांग ली है। उन्होंने साफतौर पर कहा है कि इन होर्डिंग्स से अगर किसी को तकलीफ हुई तो हम माफी चाहते हैं, हमारा मकसद किसी का भी दिल दुखाना नहीं था।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )