गौतमबुद्धनगर: आज से कार में बैठकर लगवाएं वैक्सीन, DLF मॉल और ग्रेटर नोएडा स्टेडियम में शुरू हुआ ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में जिला प्रशासन की ओर से कोविड वैक्सीनेशन में तेजी लाने के लिए सोमवार से नई शुरुआत की गई है। गौतमबुद्धनगर यूपी का पहला शहर बन गया है, जहां ड्राइव इन वैक्सीनेशन सेंटर (Drive In Vaccination Center) शुरू किया गया है। यहां के डीएलएफ मॉल और ग्रेटर नोएडा स्टेडियम को ड्राइव इन सेंटर बनाया गया है। यहां जाकर 45 से अधिक उम्र के लोग कार में बैठे-बैठे ही कोरोना की वैक्सीन लगवा सकेंगे।


जिला प्रशासन का कहना है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए वैक्सीनेशन जरूरी है। प्रशासन की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है कि टीकाकरण के लिए लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े और लोगों को बेहतर सुविधाएं मिले। यह योजना भी इसी का हिस्सा है। पार्क प्लस व डीएलएफ मॉल ऑफ इंडिया के सहयोग से नए प्रयोग की शुरुआत की जा रही है।


Also Read: योगी सरकार का गांव-गांव ‘विशेष स्वच्छता अभियान’ तोड़ रहा कोरोना के साथ संक्रामक रोगों की चेन


गौतमबुद्ध नगर में वैक्सीनेश सेंटर की शुरुआत पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर की गई है। अगर यह प्रयोग सफल रहा तो प्रदेश के अन्य जिलों में भी इसे शुरू किया जाएगा। इसके पीछे का उद्देश्य यह है कि जो लोग अस्पतालों में जाने से बच रहे हैं, वे अपनी कार में ही वैक्सीन लगवा सकते हैं। इससे अस्पतालों में भी भीड़ कम होगी। पहले दिन 200 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।


जानकारी के मुताबिक, वैक्सीनेशन इन ड्राइव पर टीकाकरण करवाने जाने वालों के लिए नाम, जन्म तिथि / आयु, मोबाइल नंबर और एक आइडी कार्ड का विवरण देना होगा। कार में टीकाकरण के बाद, टीकाकरण वाले व्यक्ति को निर्धारित पार्किंग क्षेत्र में अपनी कार में इंतजार करना होगा। यदि आवश्यक हो चिकित्सीय सहायता के लिए कार का हॉर्न बजाना होगा।


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )