आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) व भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर (Chandrashekhar) ने मुजफ्फरनगर के खतौली विधानसभा उपचुनाव (Khatauli Assembly by Election) में राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के प्रत्याशी मदन भैया (RLD Candidate Madan Bhaiya) को समर्थन देने का ऐलान किया है।
मंगलवार को नई दिल्ली में चंद्रशेखर ने राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष जयंत चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान चंद्रशेखर ने कहा कि भारतीय संविधान की रक्षा व सामाजिक न्याय की लड़ाई को मजबूत करने के लिए किसानों, मजदूरों, अल्पसंख्यकों, पिछड़ों, दलितों, महिलाओं और अन्य वंचितों के अधिकारों की लड़ाई को मजबूती से लड़ने के लिए आजाद समाज पार्टी उत्तर प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में खतौली विधानसभा पर राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के उम्मीदवार को साझा रूप से चुनाव लड़ाने का काम करेगी।
भारतीय संविधान की रक्षा व सामाजिक न्याय की लड़ाई हम मिलकर लड़ेंगे।
बहुजन समाज को भारतीय संविधान के तहत मिले हुए अधिकारों को निष्क्रिय करने की भाजपा की साजिशों को हम कभी कामयाब नही होने देंगे।
इसी क्रम में हमारी पार्टी ने खतौली उपचुनाव में आरएलडी को समर्थन देने का फैसला लिया है। https://t.co/Lex1voOSEQ— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) November 15, 2022
भीम आर्मी चीफ ने कहा कि आगे भी समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय लोक दल और आजाद समाज पार्टी मिलकर सरकार के अन्यायपूर्ण रवैए के खिलाफ एकजुट होकर मजबूती के साथ हर मोर्चे पर संगठित होकर लड़ेंगे। वहीं, उप चुनाव में समर्थन के लिए रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह ने आसपा अध्यक्ष चंद्रशेखर का आभार जताया।
रालोद जिलाध्यक्ष का कहना है कि इससे गठबंधन की ताकत बढ़ गई है। खतौली उप चुनाव में एकजुटता और एकता से ही जीत मिलेगी। बता दें कि मदन भैया लोनी से सपा से विधायक रह चुके हैं। मदन भैया की छवि दबंग नेताओं में होती रही है। गुर्जर बिरादरी से होने के कारण उनको गुर्जर वोटों के साथ ही जाट और मुस्लिम वोटो का भी लाभ मिल सकता है।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )