KiKi Challenge में तीन युवा गिरफ्तार, मिली अनोखी सजा

 

किकी चैलेंज मामले में पहली गिरफ्तारी की गई है. मुंबई पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. ये तीनों युवा श्याम राजकुमार शर्मा, उम्र 24 साल, निशांत राजेन्द्र शाह, उम्र 20 साल और ध्रुव अनिल शाह उम्र 23 साल हैं. इन तीनों आरोपियों ने विरार के भीड़ वाले स्टेशन पर वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया और यूट्यूब पर अपलोड कर दिया था.

 

इसके साथ ही दिलचस्‍प है कि KiKi Challenge करने वाले इन तीनों अारोपियों को कोर्ट ने बहुत ही अनोखी सजा दी है. कोर्ट ने तीनों आरोपियों को विरार के उसी प्‍लेटफार्म पर जागरुकता फैलाने के लिए तीन घंटे तक लाइव जागरुकता अभियान चलाने का निर्देश दिया है जहां पर उन्होंने किकी चैलेंज शूट किया था. साथ ही कहा है कि अभियान के बाद दो घंटे तक आरोपी प्‍लेटफाॅर्म पर मौजूद लोगों से बातचीत करें और ये बताएं कि ये गैर-कानूनी काम है.

 

वहीं टॉपलेस प्रोटेस्ट को लेकर सुर्खियों रही तेलुगू एक्ट्रेस श्री रेड्डी फिलहाल किकी चैलेंज को लेकर सुर्खियों में है. कास्टिंग काउच के खिलाफ मोर्चा खोलने वाली इस एक्ट्रेस ने हाल ही में किकी चैलेंज लिया. श्रीरेड्डी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. बता दें कि अभी कुछ दिनों पहले श्री रेड्डी राणा दागुबाती के भाई पर यौनशोषण का आरोप लगाने के चलते सुर्खियों में आई थीं.

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करेंआप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )