उत्तर प्रदेश के ललितपुर (Lalitpur) जनपद में एक दारोगा का ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। ऑडियो में दारोगा ब्राह्मण और ठाकुर के साथ ही बनिया समाज को खुलेआम गालियां देते सुने जा रहे हैं। वायरल ऑडियो में ब्राह्म खासतौर पर दारोगा के निशाने पर रहे। वहीं, इस मामले में कार्रवाी करते हुए आरोपी दारोगा दिनेश कुमार दोहरे (Sub Inspector Dinesh Kumar Dohre) को सस्पेंड कर दिया गया है।
ललितपुर पुलिस ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि मामले में जांच बैठा दी गई है। 26 सेकेंड के इस ऑडियो को जर्नलिस्ट शुभम शुक्ला ने ट्वीट किया है। ऑडियो में दारोगा ने खुद को शेड्यूल कास्ट का बताते हुए कहा कि ब्राह्मण, ठाकुर और बनिया माद@#$ होते हैं, जिसमें सबसे ज्यादा ब्राह्मण। वहीं, ऑडियो में दूसरे शख्स को रजक बताया जा रहा है, जो दारोगा की बातों में हां-हां करते सुनाई दे रहा है।
ब्राह्मण, ठाकुर, बनिया बहुत मादर…. हैं, खासकर ब्राह्मण. ललितपुर जनपद के मडावरा तहसील में तैनाती SI का ऑडियो वायरल. सोचिए कैसी-कैसी मानसिकता के लोग हैं, इनसे क्या न्याय मिलता होगा लोगों? pic.twitter.com/SU4q3hzfNs
— Shubham shukla (@ShubhamShuklaMP) January 8, 2023
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, वायरल ऑडियो दारोगा से एक शख्स की हुई बातचीत का एक अंश है। कहा जा रहा है कि इसे बात करने वाले शख्स ने ही वायरल किया है। वहीं, मामले में एसपी ने आरोपी दारोगा दिनेश कुमार दोहरे को सस्पेंड करते हुए मामले की जांच डीएसपी मडावरा को सौंपी है।
बता दें कि दारोगा का ऑडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स की काफी नाराजगी देखने को मिल रही है। एस पी त्रिपाठी नामक के एक यूजर ने लिखा कि दारोगा दिनेश दोहरे की ज्वाइनिंग से लेकर अंतिम पोस्टिंग तक जांच किए गए मामलों की फिर से जांच करवाई जाए। वहीं, मनीष तिवारी ने लिखा है कि ऐसी सोच वाले अधिकारी ने सब जातियों के फरियादियों के साथ कैसा न्याय किया होगा।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )