Home Politics Lok Sabha Election 2024: अपना दल कमेरावादी ने कैंसिल की लिस्ट, 3...

Lok Sabha Election 2024: अपना दल कमेरावादी ने कैंसिल की लिस्ट, 3 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया था ऐलान

Apna Dal Kamerawadi

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए सभी राजनीतिक पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं। उत्तर प्रदेश की 80 सीटों पर एनडीए और आईएनडीआईए अलायंस में कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है। हालांकि, अखिलेश यादव पर गठबंधन न बचा पाने के भी आरोप लग रहे हैं। वहीं, इस बीच अपना दल कमेरावादी (Apna Dal Kamerawadi) के फैसले ने सभी को चौंका दिया है।

जल्द जारी होगी संशोधित सूची

अपना दल कमेरावादी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने लोकसभा की तीन सीटों पर चुनाव लड़ने के फैसले को फिलहाल स्थगित कर दिया है। कृष्णा पटेल के अनुसार, लोकसभा चुनाव के लिए घषित सीटों की सूची को अग्रिम सूचना तक निरस्त कर दिया गया है। अब संशोधित सूची जल्द ही जारी की जाएगी।

Also Read: UP: मायावती ने श्रावस्ती से सांसद राम शिरोमणि वर्मा व उनके भाई को पार्टी से किया निष्कासित, लगे हैं ये आरोप

बता दें कि उन्होंने इंडिया गठबंधन के तहत अपने स्तर से ही तीन सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा की था। अपना दल ने तीन सीटों मिर्जापुर, कौशांबी और फूलपुर में चुनाव लड़ने का एलान किया था। सीटों की घोषणा करते हुए पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्णा पटेल ने कहा था कि हम इंडिया गठबंधन का हिस्सा हैं और अब 3 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा करते हैं

इस ऐलान के बाद माना जा रहा था कि पल्लवी पटेल व उनकी मां कृष्णा पटेल का कद आईएनडीआईए गठबंधन में बढ़ रहा है। वहीं, दूसरी ओर अखिलेश यादव पर गठबंधन न बचा पाने के आरोप लग रहे थे। हालांकि, अब अपना दल कमेरावादी की ओर से सूची वापस लेने के बाद इसे रणनीतिक रूप से अखिलेश यादव की जीत के तौर पर देखा जा रहा है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )

Secured By miniOrange