Lok Sabha Elections 2024: पीडीएम गठबंधन के 7 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, रायबरेली से मो. मोबीन को मिला टिकट

अपना दल (कमेरावादी) की नेता और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी के गठबंधन पीडीएम (पिछड़ा, दलित, मुस्लिम) ने शनिवार को यानी आज सात उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (PDM Alliance Candidates List) जारी कर दी है। इसकी जानकारी देते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय पटेल ने कहा कि पीडीएम उत्तर प्रदेश में मजबूती से चुनाव लडे़गी। उन्होंने कहा कि बाकी की अन्य सीटों पर जल्द ही प्रत्याशियों की घोषणा की जाएगी।

भदोही से प्रेमचंद बिंद को बनाया प्रत्याशी

पीडीएम गठबंधन ने बरेली से सुभाष पटेल, हाथरस से डॉक्टर जयवीर सिंह धनगर, फिरोजाबाद से प्रेम दत्त बघेल, रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, फतेहपुर से श्री राम किशन पाल, भदोही से प्रेमचंद बिंद और चंदौली से जवाहर बिंद को प्रत्याशी बनाया है।

Also Read: सहारनपुर में गरजे CM योगी, बोले- दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर नीचे मिर्च का छौंका लगा देते हैं…

इससे पहले लोकसभा चुनाव के लिए यूपी में गठित पीडीएम न्याय मोर्चा का विस्तार रविवार को हुआ। मोर्चा संयोजक विधायक पल्लवी पटेल के साथ छह छोटे दलों के नेताओं ने बैठक कर मोर्चा में शामिल होने की घोषणा की। लालबाग स्थित अपना दल (कमेरावादी) के कार्यालय में हुई इस बैठक में मोर्चा में शामिल होने वाल नये दलों के नेताओं ने एकजुट होकर चुनाव मैदान में उतरने की बात कही।

बता दें कि आदिम समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हंसराज कोल, एक्शन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविंद्र मिश्रा, भारतीय समता समाज पार्टी के चीफ महेंद्र प्रजापति, अनजान आदमी पार्टी अध्यक्ष रंजना श्रीवास्तव, राष्ट्रीय विकल्प पार्टी के चीफ जेके मोहन विश्वकर्मा और भारतीय सुहेलदेव जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष भीम राजभर ने पीडीएम गठबंधन के साथ जाने का निर्णय लिया। ये सभी नेता इस बैठक में शामिल थे।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )