लखनऊ: जलभराव और जर्जर सड़कों पर बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह ने सीएम योगी को लिखा पत्र

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में जलभराव, टूटी-फूटी सड़कों और जाम नालियों की गंभीर समस्या को लेकर सरोजनी नगर से बीजेपी विधायक राजेश्वर सिंह (Rajeshwar Singh) ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) को पत्र लिखा है। अपने पत्र में उन्होंने लखनऊ नगर निगम और नगर विकास विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल की बारिश ने इन विभागों की लापरवाही को उजागर कर दिया है। उन्होंने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च होने के बावजूद हर साल मामूली बारिश में ही राजधानी के कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात बन जाते हैं।

हर बारिश में सामने आती है सरकारी दावों की हकीकत

विधायक राजेश्वर सिंह ने पत्र में लिखा कि इंदिरानगर, गोमतीनगर विस्तार, हजरतगंज और सरोजनी नगर जैसे इलाके हर साल जलभराव का सामना करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मानसून से पहले नालियों की नियमित सफाई नहीं होती और अधिकांश नालियां अतिक्रमण या जाम की वजह से बंद पड़ी हैं। सड़कों की हालत इतनी खराब है कि हाल ही में बनी या मरम्मत की गई सड़कें भी पहली बारिश में गड्ढों में तब्दील हो जाती हैं, जिससे कार्य की गुणवत्ता पर सवाल खड़े होते हैं।

Also Read- ’11 सीटों पर अलग-अलग क्यों लड़े सपा-कांग्रेस…’, इंडिया गठबंधन पर बृजेश पाठक का वार

जिम्मेदारों पर तय हो जवाबदेही, बने उच्च स्तरीय समिति

राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री से मांग की कि नगर निगम और नगर विकास विभाग की कार्यप्रणाली की तत्काल समीक्षा की जाए। उन्होंने एक उच्च स्तरीय मॉनिटरिंग समिति गठित करने का सुझाव दिया, जो नालों की सफाई, सड़क मरम्मत और ड्रेनेज सुधार कार्य की निगरानी करे। उन्होंने यह भी कहा कि अधिकारियों की जवाबदेही तय की जाए और लापरवाह कर्मियों पर दंडात्मक कार्रवाई हो।

राजधानी की गरिमा बनाए रखने की अपील

पत्र में विधायक ने यह भी लिखा कि लखनऊ उत्तर प्रदेश की राजधानी है और यहां की समस्याएं पूरे राज्य की छवि को प्रभावित करती हैं। हर साल जलभराव और अव्यवस्था राजधानी की गरिमा को ठेस पहुंचाती है। उन्होंने मांग की कि एक दीर्घकालिक बाढ़ प्रबंधन योजना बनाई जाए, जिसमें आधुनिक इंजीनियरिंग तकनीक, जीआईएस मैपिंग और वर्षा जल निकासी का वैज्ञानिक आकलन शामिल हो। साथ ही, समिति में स्वतंत्र तकनीकी विशेषज्ञों को भी जोड़ा जाए, ताकि समाधान व्यावहारिक और टिकाऊ हो।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)