लखनऊ: बसपा चीफ मायावती ने किया मतदान, कहा- जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दें राजनीतिक दल

लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के पांचवें चरण के लिए उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान जारी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती (Mayawati) ने राजधानी लखनऊ में अपना वोट डाला। इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मायावती ने सभी सियासी दलों से विकास व लोगों के कल्याण के मुद्दों को प्राथमिकता देने का आग्रह किया।

जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता दें राजनीतिक दल

वहीं, आकाश आनंद को नेशनल कोऑर्डिनेटर पद से हटाए जाने के सवाल पर मायावती ने कहा कि वह इस विषय में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सारी चीजें बता चुकी है। वह अब इस बारे में कुछ नहीं कहना चाहती हैं। बता दें कि मायावती लखनऊ में वोट डालने वाली पहली राजनीतिक नेताओं में से रहीं। उन्होंने सुबह सात बजे ही पोलिंग बूथ पर पहुंचकर मतदान किया।

Also Read: Lok Sabha Election 2024: पांचवें चरण में UP की 14 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी, सुबह 9 बजे तक 12.89 प्रतिशत वोटिंग

इसके साथ ही बसपा सुप्रीमो ने कहा कि मैंने मतदान कर दिया है। मैं सभी मतदाताओं से अपील करती हूं कि मतदान जरूर करें। मैं सभी राजनीतिक दलों से कहना चाहती हूं कि जनहित के मुद्दों को प्राथमिकता देनी चाहिए।

यूपी की 14 सीटों पर मतदान जारी

बता दें कि पांचवे चरण में यूपी की 14 सीटों के लिए सोमवार को कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच वोटिंग शुरू हो गई है। इस चरण में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, केंद्रीय मंत्री स्मृति जूबिन इरानी, कौशल किशोर, निरंजन ज्योति व यूपी सरकार में मंत्री दिनेश प्रताप सिंह सहित 144 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं.)