लखनऊ: CM योगी ने 1,573 ANM स्वास्थ्य कार्यकर्त्रियों को बांटा नियुक्ति पत्र, कहा- 6 साल में बदला है UP, सक्षम प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राजधानी लखनऊ में आयोजित कार्यक्रम के दौरान यूपी अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) द्वारा निष्पक्ष व पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत चयनित 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों (1573 ANM Health Workers) को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान सीएम योगी ने कहा कि 2015 और 2016 में ज्यादातर राज्य बीमारू ही रह गए थे। लेकिन यूपी ने उन्नति की है। 6 साल में यूपी बदला है। सक्षम प्रदेश बनने की ओर बढ़ रहा है।

अब नहीं होती किसी बच्चे की इंसेफ्लाइटिस से मौत 

मुख्यमंत्री ने कहा कि यूपी टीकाकरण में 98 फीसदी सफलता मिली है। हमारी हेल्थ वर्कर्स की ताकत मैं समझता हूं। पांच बार गोरखपुर का सांसद रहा हूं। पूर्वी यूपी में 1977,78 इंसेफलाइटिस का कहर था। करीब 40 सालों में 50 हजार से ज्यादा बच्चों की मौत हुई। अब किसी बच्चे की मौत इंसेफलाइटिस से नहीं होती है।

उन्होंने कहा कि गोरखपुर, बस्ती आजमगढ़ के मंडल में सिर्फ एक मेडिकल कालेज गोरखपुर में था। वहां बिहार के सीमावर्ती व नेपाल से भी लोग आते थे। हम सड़क से संसद तक आवाज़ उठाते थे। आज स्थितियां बदल गई हैं। आज इंसेफलाइटिस को हमने पूर्ण रूप से खत्म किया।

Also Read: UP में महिलाओं के साथ होने वाली अप्रिय घटना को पहले ही पहचान लेगा AI, जानिए क्या है CM योगी का प्लान

वहीं, इससे पहले चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण ने सभी नियुक्ति पत्र पाने वाले लोगों को बधाई दी। उन्होंने कहा, आप सभी स्वास्थ्य विभाग की तरक्की और जनता की सेवा के लिए काम करना हैं। जानकारी के अनुसार, यूपी के सभी जिलों में चल रही जननी सुरक्षा योजना, बच्चों को नियमित टीकाकरण, किशोरी क्लीनिक पोषण संबंधी योजनाओं में तेजी लाने के लिए प्रदेश भर में 1573 एएनएम स्वास्थ्य कार्यकत्रियों की नियुक्ति की गई है।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )