लखनऊ: लोकभवन में मंत्रियों और विधायकों संग CM Yogi ने देखी ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार यानी आज अपने मंत्रियों के साथ लखनऊ स्थित लोकभवन में चर्चित फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) देख रहे हैं। इस फिल्म की विशेष स्क्रिनिंग का आयोजन यूएफओ सिने मिडिया नेटवर्क के सहयोग से किया गया है।

इससे पहले ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म के निर्माता विपुल शाह, निर्देशक सुदीप्तो सेन, अभिनेत्री अदा शर्मा ने बुधवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके आवास पर मुलाकात की थी। इस दौरान टीम ने फिल्म को लेकर चर्चा की। वहीं, निर्माता विपुल शाह ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म देखने का आग्रह किया था।

वहीं, फिल्म देखने से पहले उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं बहुत खुश हूं कि ‘द केरल स्टोरी’ को लोकभवन में पूरे कैबिनेट के साथ देखने का अवसर मिल रहा है। हम पश्चिम बंगाल में इस फिल्म से बैन हटाने की मांग करते हैं। आने वाले समय में पश्चिम बंगाल का भी सच लोगों के सामने आएगा।

Also Read: UP को औद्योगिक प्रदेश बनाने की योगी की मुहिम का असर, रिकॉर्ड 1148 इकाइयों को धरातल पर लाया यूपीसीडा

उधर, कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि पता नहीं ‘द केरल स्टोरी’ को क्यों बैन किया जा रहा है, यह फिल्म समाज के जो वास्तविक चित्र हैं जो घटनाएं घटित हुई हैं उस पर बनी है, इस फिल्म से समाज को दिशा मिलेगी, बच्चें सतर्क होंगे, कलाकारों पर बैन लगाना उचित नहीं है।

फिल्म द केरल स्टोरी पर पिछले दिनों काफी विवाद हुआ था। पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने इस फिल्म को राज्य में बैन कर दिया है। वहीं, योगी सरकार ने यूपी में इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया। बता दें कि केरल में हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने के साथ ही उन्हें आतंकी बनाने से संबंधित घटनाओं पर आधरित इस फिल्म की विषय वस्तु को लेकर देश भर में विवाद चल रहा है। पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु ने फिल्म के प्रदर्शन पर अपने-अपने राज्यों में जहां प्रतिबंध लगा दिया है।

लोकभवन में The Kerla Story फिल्म की स्क्रीनिंग यू एफ ओ मूवीज़ इंडिया Ltd. के सहयोग से हुई जिसमे यू एफ ओ मूवीज़ के अतुल कुमार, हरीश कुमार, राजीव, किशोर, राम प्रकाश आदि लोग उपस्थित थे.

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )