महराजगंज: पुलिस परीक्षा ड्यूटी से लौटे दारोगा की बिगड़ी तबियत, इलाज के दौरान हुई मौत

उत्तर प्रदेश के महराजगंज (Maharajganj) जनपद के फरेंदा थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर रामअशीष यादव की अचानक तबियत बिगड़ गई। आनन-फानन में उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत (Sub Inspector Death) हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया।

पुलिस परीक्षा ड्यूटी से लौटने वक्त बिगड़ी तबियत

मिली जानकारी के अनुसार, संतकबीरनगर जनपद के रहने वाले 50 वर्षीय दारोगा रामअशीष यादव रविवार को पुलिस परीक्षा ड्यूटी कराने गए थे, जहां से शाम करीब 6 बजे वह रूम पर वापस लौटे। कमरे पर पहुंचने के कुछ देर बाद अचानक दारोगा की तबियत बिगड़ गई। ऐसे में उनके साथी पुलिसकर्मी उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बनकटी लेकर पहुंचे, जहां रात करीब साढ़े नौ बजे इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।

Also Read: कानपुर: DCP के ‘फेक साइन’ कर पुलिसकर्मियों को छुट्टी देता रहा लिपिक, जांच शुरू हुई तो डिप्टी CM से कराया फोन, होगी बर्खास्तगी!

उधर, इसकी जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह के साथ कई पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंचे। इसके बाद एसओ ने दारोगा की मौत की सूचना उनके परिजनों को दी। सूचना मिलते ही दारोगा के परिवार में हाहाकार मच गया। थानाध्यक्ष अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि अभी कुछ महीने पहले ही रामअशीष यादव का प्रमोशन हुआ था।

Also Read: लखनऊ: ADG के फर्जी हस्ताक्षर से जारी हुआ सिपाहियों के तबादले का आदेश, मचा हड़कंप

उन्होंने बताया कि मृतक दारोगा की 2 बेटियां और एक बेटा है। उधर, दारोगा के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डॉक्टर मुकेश गुप्ता के अनुसार, दारोगा रामअशीष यादव की मौत ब्रेन हैमरेज की वजह से हुई है। अस्पताल पहुंचने पर उनका ब्लड प्रेशर काफी हाई हो गया था।

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )