हरदोई: जिन्दा कोबरा सांप को डिब्बे में बंद करके जिला अस्पताल पहुंचा युवक, वजह जानकर रह जायेंगे हैरान

यूपी के हरदोई जिले में जिला अस्पताल की इमरजेंसी में उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक काला कोबरा सांप को लेकर अस्पताल पहुंच गया। दरअसल, एक युवक को जब उसके घर मे काला कोबरा सांप दिखाई पड़ा तो उसने सांप को पकड़ने का प्रयास किया। युवक के सांप को पकड़ने पर सांप ने युवक को काट लिया। जिसके बाद युवक ने सांप को एक डिब्बे में बंद कर लिया और उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम कोबरा सांप को अपने साथ ले गयी। वन कर्मियों के मुताबिक सांप काफी पुराना और जहरीला कोबरा है,जिसे उसके प्राकृतिक स्थान पर छोड़ दिया जाएगा। फिलहाल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कर उसका उपचार किया जा रहा है।

ये है मामला

पूरा मामला हरदोई जिले के थाना टडियावा के मुगलीपुर गांव का है। इसी गांव के रहने वाले मुकेश की मां घर में खाना बना रही थी। इसी बीच मुकेश जब कमरे में पहुंचा तो अचानक उसकी नजर जहरीले कोबरा सांप पर पड़ी। युवक ने सांप को पकड़ने का प्रयास किया। इस दौरान कोबरा ने उसे डस लिया लेकिन इसके बावजूद भी उसने सांप को एक प्लास्टिक के डिब्बे में बंद कर दिया और सांप को अपने साथ लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया।

वनकर्मियों को सौंपा गया सांप

जिला अस्पताल में युवक के साथ कोबरा सांप को देखकर हड़कंप मच गया। युवक के पूरी घटना बताने के बाद युवक को चिकित्सकों ने भर्ती कर उसका उपचार शुरू कर गया और मामले की सूचना वन कर्मियों को दी गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम जहरीले कोबरा सांप को अपने साथ ले गयी। इस बारे में वन कर्मियों का कहना है कि यह काफी पुराना और जहरीला सांप है, इसे इसके प्राकृतिक स्थान पर छोड़ दिया जाएगा।

INPUT- MANOJ TIWARI

ALSO READ: वाराणसी में RSS की शाखा के दौरान फेंके गए कई सुतली बम, धमाके के बाद छर्रे लगने से स्वयंसेवक घायल

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )