प्रयागराज : AIMIM, वामपंथी और सपा से जुड़े लोगों पर हिंसा भड़काने का शक, पुलिस जांच में सामने आए कई नेताओं के नाम

शुक्रवार को जुमे की नमाज के दिन प्रयागराज समेत कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. इस दौरान पुलिस पर पथराव किया गया. हिंसा के बाद पुलिस ने अब तक तकरीबन 227 उपद्रवियों को अरेस्ट किया है. वहीं सैंकड़ों लोगों के खिलाफ केस भी दर्ज किया गया है. मामले में पुलिस की माने तो  पुलिस को इस घटना के पीछे एआईएमआईएम, वामपंथी संगठन और सपा से जुड़े लोगों पर शक है. जिसके चलते पुलिस की टीम हर पहलू पर जांच करने में जुटी है. प्रयागराज जोन के एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि बैठक में कुछ लोगों ने भरोसा दिया था. उन्हीं लोगों ने विश्वासघात किया है.

कहीं नजर नहीं आए पीस कमेटी के सदस्य

जानकारी के मुताबिक, निलंबित बीजेपी नेता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद को दिए बयान पर देशभर में बवाल मचा हुआ है. दिल्ली, कोलकाता, बेंगलुरु, डोडा, किश्‍तवाड़, रांची समेत यूपी के कई शहरों में जुमे की नमाज के बाद नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन दिए गए. ये बवाल कुछ ही समय में काफी ज्यादा बढ़ते चले गए. आलम कुछ ऐसा हो गया कि पुलिस टीम पर जमकर पथराव किया गया जिसमें कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.

इन संगठनों पर है शक

एडीजी की माने तो पुलिस को एआईएमआईएम, वामपंथी संगठन और सपा से जुड़े लोगों पर शक है. एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि बैठक में कुछ लोगों ने भरोसा दिया था. उन्हीं लोगों ने विश्वासघात किया. जिसके चलते ऐसे लोगों की सूची बनानी शुरू कर दी है, जो किसी न किसी संगठन या पार्टी से जुड़े हैं और बवाल का समर्थन भी कर रहे थे. इसमें एआईएमआईएम और वामपंथी संगठनों के कई पदाधिकारियों के नाम हैं.

आईजी ने दी जानकारी

वहीं दूसरी तरफ आईजी राकेश सिंह भी इसी पर फोकस किए हैं. उन्होंने कहा कि जितने लोग पीस कमेटी की बैठक में आए थे बवाल के दौरान कहीं नजर नहीं आए. यह साजिश का इशारा है. आईजी ने कहा कि कुछ लोगों के नाम सामने भी आ गए हैं. बवाल के बाद अटाला, रसूलपुर, करेली, तुलसीपुर, बक्शी बाजार के कई युवक देर रात तक अपने घर नहीं पहुंचे. ऐसे में उनके घरवाले बेचैन होकर इधर उधर तलाशते नजर आए. कई युवकों के परिजन खुल्दाबाद थाने पहुंच गए.

Also Read : कानपुर हिंसा: योगी सरकार ने आरोपी हयात जफर हाशमी और उसके सहयोगी मोहम्मद इश्तियाक की बिल्डिंग पर चलवाया बुलडोजर

70 नामजदों के खिलाफ केस दर्ज

एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि करीब 5000 अज्ञात और 70 नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. इनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट और रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं, प्रयागराज हिंसा के मास्टरमाइंड जावेद अहमद उर्फ पंप को भी हिरासत में ले लिया गया है. वह पूरी हिंसा की योजना बनाने वाला बताया जा रहा है. उसके मोबाइल में कई अहम सबूत मिले हैं. उसकी बेटी दिल्ली में पढ़ती है. फिलहाल पुलिस उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है.

Also Read : प्रयागराज पुलिस को घेर कर दंगाइयों ने बरसाए थे पत्थर, सामने आए कई Video

( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )