Mastercard ने महिला दुकानदारों के लिए लॉन्च किया ‘प्रोजेक्ट किराना’, जानिए इसके फायदे

टेक्नोलॉजी: कार्ड द्वारा पेमेंट की सेवा उपलब्ध कराने वाली रिलायबल कंपनी मास्टरकार्ड ने अब यूनाइटेड स्टेटस एंजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के साथ मिलकर ‘प्रोजेक्ट किराना’ शुरू करने का फैसला किया है. इस प्रोजेक्ट से उत्तर प्रदेश के कई चुनिंदा शहरों में 3 हजार महिला किराना दुकानदारों को काफी लाभ मिलेगा.


इस मास्टरकार्ड से महिलाओं को काफी लाभ पहुंचने की उम्मीद जताई जा रही है. यही नहीं मास्टरकार्ड ने एक बयान में कहा है कि, इस कार्यक्रम का मकसद महिलाओं द्वारा चलाई जाने वाली किराना दुकानों पर डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देना, वित्तीय समावेशन का दायरा बढ़ाना और आय माध्यमों को विस्तार देना है.


Mastercard कंपनी ने कहा कि, पुरुषों महिलाओं की गैर बराबरी के कारण दुनिया भर में महिलाओं के स्वामित्व वाले कारोबारों की संख्या कम है. इसके चलते ऐसे कारोबारों की शुरुआत, विकास और फलने-फूलने के मामले कम होते हैं. इन कमियों को दूर करने के लिए मास्टरकार्ड और यूएसएआईडी ने ‘वीमेन्स ग्लोबल डेवलपमेंट एंड प्रोसपेरिटी इनीशिएटिव’ के तहत साझेदारी कर प्रोजेक्ट किराना की शुरुआत की है.


मास्टरकार्ड के विभागाध्यक्ष पौरूष सिंह ने एक वर्चुअल कार्यक्रम में इस साझेदारी की घोषणा करते हुए कहा, ”यह एक मजबूत पहल है. वैश्विक स्तर पर मास्टरकार्ड ने छोटे और लघु व्यवसायों को कोविड-19 से पूर्व के स्तर पर पहुंचाने के लिए 25 करोड़ डॉलर की प्रतिबद्धता जताई है. जबकि भारत में वह इसके लिए 250 करोड़ रुपए (3.3 करोड़ डॉलर) की प्रतिबद्धता रखती है.”


इसके लिए कंपनी ने कई पहल शुरू की हैं. बैंकिंग, डिजिटल पेमेंट, बचत, कर्ज और बीमा जैसे विषयों पर वित्तीय और डिजिटल साक्षरता कौशल का निर्माण करना, माल के आवागमन का प्रबंधन, बही खातों का हिसाब्र-किताब, बजट प्रबधंन और ग्राहक निष्ठा से जुड़े कौशल को बेहतर करना इसमें शामिल है.


डिजिटल इंडिया मिशन-


आज के समय में डिजिटल पेमेंट आज हमारे जीवन का हिस्सा बन गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेंगलुरु टेक समिट 2020 के उद्घाटन समारोह में कहा कि हमने पांच साल पहले डिजिटल इंडिया मिशन शुरू किया था. आज, यह कहते हुए खुशी हो रही है कि डिजिटल इंडिया को अब सरकार की पहल के रूप में नहीं देखा जा रहा है, बल्कि यह गरीबों और सरकार में रहने वाले लोगों के लिए जीवन का एक तरीका बन गया है.


Also Read: मोबाइल फोन चोरी हो गया हो या गुम, इन आसान स्टेप्स को फॉलो कर चुटकियों में खोजें


Also Read: आपत्तिजनक कंटेंट पर कार्रवाई की तैयारी में Facebook, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ले रहा मदद


( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )