उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) गुरुवार को मुजफ्फरगनर (Muzaffarnagar) जनपद पहुंचे। यहां वह जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रबुद्ध नागरिक सम्मलेन में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) की प्रशंसा की।
पीएम मोदी की जमकर की तारीफ
सीएम योगी मुजफ्फरनगर में जानसठ रोड स्थित लाला जगदीश प्रसाद सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने अपने संबोधन की शुरुआत भागवत भूमि को नमन करने और पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न से सम्मानित किए जाने पर कृतज्ञता ज्ञापित करके की।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मुजफ्फरनगर में 10 साल पहले कर्फ्यू लगता था, लेकिन आज कांवड़ यात्रा का सम्मान होता है। इस दौरान उन्होंने 2014 से पहले के देश में हालात और उसके बाद परिवर्तन को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की खूब सराहना की।
शुक तीर्थ की पावन धरा मुजफ्फरनगर में आज आयोजित प्रबुद्धजन सम्मेलन में सम्मिलित हुआ।
यहां की जनता-जनार्दन को 'मोदी की गारंटी' पर पूर्ण विश्वास है। यहां जन-आशीर्वाद से हर बूथ पर सुशासन और विकास का कमल खिलना तय है।
आभार मुजफ्फरनगर वासियो! pic.twitter.com/vw68hrTmiR
— Yogi Adityanath (मोदी का परिवार) (@myogiadityanath) March 28, 2024
सीएम योगी ने प्रबुद्ध सम्मेलन में कहा कि नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाने का संकल्प देशवासियों ने लिया है क्योंकि तभी देश तीसरी महाशक्ति बनेगा। उन्होंने कहा कि जब आपका मत गलत हाथों में जाता था, तब तुष्टीकरण व अराजकता बढ़ती थी। लेकिन बीजेपी को वोट देने पर आपकी आस्था को सम्मान व सुरक्षित माहौल मिलता है।
यही नहीं, सीएम योगी ने कहा कि 500 सालों के इतंजार के बाद अयोध्या के भव्य राम मंदिर में रामलला साक्षात विराजित हुए और होली खेल रहे हैं।
( देश और दुनिया की खबरों के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, आप हमें ट्विटर पर भी फॉलो कर सकते हैं. )